ETV Bharat / international

यूरोप जा रहे प्रवासियों का जहाज लीबिया तट के पास डूबा, 31 की मौत - जहाज पर सवार

यूरोप जा रहे एक जहाज के लीबिया के तट के पास डूबने की खबर है. इस जहाज पर सवार 120 लोगों में से करीब 74 लोगों के डूबने की खबर है. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की प्रवासी एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक यह पिछले महीने से लेकर अबतक आठवां नाव हादसा है, जो भूमध्य सागर में हुआ है. 31 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, बाकी लोगों की तलाश जारी है.

लीबिया के पास डूबी प्रवासियों की नाव
लीबिया के पास डूबी प्रवासियों की नाव
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:37 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 3:31 PM IST

काहिरा : लीबिया के पास हुए एक हादसे में जहाज पर सवार 74 प्रवासियों के डूबने की खबर है. यूएन की एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार 120 लोगों में से 46 लोगों को बचा लिया गया, जबकि बाकी लोग डूब गए.

हादसे के बाद लीबिया के तटरक्षक बल और मछुआरों ने जहाज पर सवार कई महिलाओं और बच्चों को डूबने से बचाया और सभी को समुद्र के किनारे तक लाए. कई लोगों को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, लीबियाई बंदरगाह अल-खुम्स के पास यह जहाज डूब है.

एयरलिफ्ट करते सुरक्षा बल

वहीं इस मामले में एक इटालियन कोस्ट गार्ड ने कहा कि चिकित्सा देखभाल की जरूरत वाले पांच प्रवासियों को ओपन आर्म्स जहाज से यूरोप में एयरलिफ्ट किया गया है, साथ ही एक मृत बच्चे का शव भी रेस्क्यू किया गया है.

उन्होंने कहा कि रेस्क्यू किए गए पांच में से तीन लोगों में एक महिला, उसका बच्चा और एक आदमी - गंभीर हालत में थे. उन्हें माल्टा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अन्य दो लोग जिनमें से एक 7 महीने की गर्भवती है, और शिशु के निर्जीव शरीर को लेम्पेडुसा के इतालवी द्वीप में ले जाया गया.

पढ़ें - प्रशांत महासागर के कुछ द्वीप और एकांतप्रिय देश ही अब तक कोविड-19 से बचे

बता दें कि 2011 के बाद से लीबिया युद्धग्रस्त है और वहां की स्थिति आजीविका के लिए अच्छी नहीं है. इस वजह से लीबिया के लोग समुद्री रास्ते से यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व में जाने की कोशिश करते रहते हैं.

काहिरा : लीबिया के पास हुए एक हादसे में जहाज पर सवार 74 प्रवासियों के डूबने की खबर है. यूएन की एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक नाव पर सवार 120 लोगों में से 46 लोगों को बचा लिया गया, जबकि बाकी लोग डूब गए.

हादसे के बाद लीबिया के तटरक्षक बल और मछुआरों ने जहाज पर सवार कई महिलाओं और बच्चों को डूबने से बचाया और सभी को समुद्र के किनारे तक लाए. कई लोगों को रेस्क्यू किए जाने का वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार, लीबियाई बंदरगाह अल-खुम्स के पास यह जहाज डूब है.

एयरलिफ्ट करते सुरक्षा बल

वहीं इस मामले में एक इटालियन कोस्ट गार्ड ने कहा कि चिकित्सा देखभाल की जरूरत वाले पांच प्रवासियों को ओपन आर्म्स जहाज से यूरोप में एयरलिफ्ट किया गया है, साथ ही एक मृत बच्चे का शव भी रेस्क्यू किया गया है.

उन्होंने कहा कि रेस्क्यू किए गए पांच में से तीन लोगों में एक महिला, उसका बच्चा और एक आदमी - गंभीर हालत में थे. उन्हें माल्टा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अन्य दो लोग जिनमें से एक 7 महीने की गर्भवती है, और शिशु के निर्जीव शरीर को लेम्पेडुसा के इतालवी द्वीप में ले जाया गया.

पढ़ें - प्रशांत महासागर के कुछ द्वीप और एकांतप्रिय देश ही अब तक कोविड-19 से बचे

बता दें कि 2011 के बाद से लीबिया युद्धग्रस्त है और वहां की स्थिति आजीविका के लिए अच्छी नहीं है. इस वजह से लीबिया के लोग समुद्री रास्ते से यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व में जाने की कोशिश करते रहते हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.