नई दिल्ली : विश्वभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 13,46,974 है. वहीं 74,702 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
चीन में दिसंबर में वायरस से संक्रमण का पहला मामला आने से लेकर अभी तक दुनिया के 202 देशों में 13,46,974 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से कम से कम 284,882 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है.
इटली में 1.32 लाख से ज्यादा संक्रमित
इटली में वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत फरवरी के अंत में हुई थी, लेकिन अब वहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 16,523 हो गई है. देश में 1,32,547 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,815 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है.
स्पेन में 13 हजार से ज्यादा मौतें
स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 13,341 मौतें हुई हैं, जहां 1,36,675 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
अमेरिका में 10,876 मृत
अमेरिका में 10,876 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,67,385 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
फ्रांस में आठ हजार से ज्यादा मृत
फ्रांस में कोविड-19 से 8,911 लोगों की मौत हुई है जबकि 98,010 लोग संक्रमित हैं. वहीं ब्रिटेन में संक्रमण से अभी तक 4,934 लोगों की मौत हुई है जबकि 47,806 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
चीन में 3,331 मौतें
हांगकांग और मकाउ से इतर पूरे चीन में इस वायरस संक्रमण से 3,331 लोगों की मौत हुई है, वहां 81,740 लोग संक्रमित हैं जबकि 77,078 लोगों के संक्रमण मुक्त होने की सूचना है.