काहिराः सूडान के पूर्व राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को अप्रैल में सत्ता से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद सरकार बनाने के समझौते के तहत पहली बार मंत्रिमंडल का गठन किया गया है. इसमें तीन महिलाओं को शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि असमा अब्दाला सूडान की पहली विदेश मंत्री बनी हैं और उनके साथ ही अन्य दो महिलाओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.
सूडान में सेना द्वारा अप्रैल में तख्तापलट किए जाने के बाद राष्ट्रपति उमर अल बशीर को जेल भेज दिया गया था.
आपको बता दें बशीर पर विदेशी धन को अवैध तरीके से हासिल करने और उसके इस्तेमाल करने का आरोप है.
पढ़ेंः सूडान में तख्ता पलट के बाद सेना के जनरल समेत पूरे सैन्य परिषद ने शपथ ली
इसके बाद सूडान के प्रदर्शनकारी नेता और सैन्य शासक एक संयुक्त नागरिक-सैन्य प्रशासक परिषद के गठन के लिए सहमत हो गए थे. इस समझौते के तहत ही इस मंत्रिमंडल का गठन हुआ है.
इसमें एक संयुक्त सैन्य-नागरिक परिषद और एक विधायी निकाय भी शामिल है, जिसका गठन तीन महीने के अंदर किया जाएगा. ये तीनों निकाय करीब तीन वर्ष से अधिक समय तक सूडान का शासन संभालेंगे, इसके बाद चुनाव होंगे.