एन्दजामेना: नाईजीरिया के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उत्तरपूर्वी नाइजीरिया में एक बहुराष्ट्रीय बल पर हमला हुआ. जिसकी जवाबी कारवाई में बोको हराम के 50 से अधिक सदस्य को सेना ने मार गिराया.
कर्नल अजीम बेरमानडोआ ने बताया कि क्रॉस कउवा में हुए हमले में मल्टीनेशन ज्वाइंट टास्क फोर्स (एमएमएफ) के दो जवान भी मारे गए तथा 11 अन्य घायल हो गए.
जानकारी दे दें कि एमएमएफ बोको हराम के खिलाफ लड़ने वाला बल है जिसमें चाड, कैमरून, नाइजर और नाइजीरिया के जवान शामिल हैं.
बेरमानडोआ ने बताया कि इस हमले में बोको हराम के 52 सदस्य मारे गये.
पढ़ें- सीरिया: अलेप्पो में राकेट हमले में 11 लोगों की मौत
उन्होनें कहा किबहुराष्ट्रीय बलों ने भारी हथियारों और कई छोटे हथियारों से लैस से एक वाहन बरामद किया.