नियामी: बोको हराम के जिहादियों ने नाइजीरिया की सीमा के नजदीक करीब सात ग्रामीणों को जान से मार डाला. जिहादियों ने दक्षिण पूर्वी नाइजर में सिलसिलेवार हमलों के दौरान इस घटना को अंजाम दिया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए दिफा क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने शनिवार की रात को तीन अलग-अलग हमले किए थे. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान हमलावरों ने सात लोगों को मार डाला.
पढ़ें:दक्षिण अफ्रीकी की देशों में चक्रवात इडाई का कहर, मृतकों का आंकड़ा 360 तक पहुंचा
अधिकारी के मुताबिक, हमलावरों ने सात लोगों और दो महिलाओं का अपहरण कर लिया. इसके अलावा, जिहादियों ने एक बाजार सहित सात मकानों को आग भी लगा दी.
क्षेत्र में सक्रिय ‘आल्टरनेटिव इस्पेस साइटोयन’ नाम के समूह ने फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट कर बताया कि चार हमले हुए हैं. जिनमें 11 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, गुरूवार को बोको हराम ने नाइजीरिया से लगते कारिदी गांव में हमला कर एक महिला समेत आठ लोगों को मार डाला था.