नाइजीरिया: उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया के कानो के एक इलाके में हथियारबंद गिरोहों ने दो गांवों में हमला कर 30 लोगों की हत्या कर दी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार दर्जनों हथियारबंद हमलावरों ने कटसीना राज्य में सौवा और दनकर गांवों में शुक्रवार को वहां के निवासियों पर गोलीबारी की और मकानों को आग के हवाले कर दिया.
कटसीना के पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हमलावरों ने सौवा में 21 और दनकर में नौ लोगों की हत्या कर दी'.उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में ज्यादातर वृद्ध और बच्चे शामिल थे, जो भाग नहीं सके. हमले के बाद इलाके में तैनात पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
मृतकों की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद एक स्थानीय नेता ने कहा, 'मैंने आज तक अपने जीवन में ऐसी तबाही नहीं देखी.'
यह भी पढ़ें-SOTU में राष्ट्रपति ट्रंप का संबोधन, कहा- चीन के साथ संबंध बेहद अच्छे
राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के गृह क्षेत्र कटसीना में ग्रामीणों को मवेशी चोर और अपहरणकर्ताओं के गिरोह अक्सर अपना निशाना बनाते रहे हैं.