बमाको : मध्य माली में नागरिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी शनिवार को एक स्थानीय अधिकारी ने दी.
बांदियागरा के महापौर हुसैनी साये ने बताया कि ट्रक में करीब 50 लोग सवार थे, तभी शहर से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर शुक्रवार को कुछ बंदूकधारियों ने उस पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें - इराक के गांव में इस्लामिक स्टेट के हमले में 12 लोग मारे गये
महापौर ने कहा, 'गोलीबारी से ट्रक में आग लग गई और 31 लोगों की मौत हो गई. उनमें से अधिकतर की जलकर मौत हो गई.' वह माली के संसद के सदस्य भी हैं. उन्होंने कहा, 'कई लोग जख्मी हो गए और दो व्यक्ति लापता हैं.' हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह अल-कायदा से जुड़े स्थानीय समूहों का कृत्य प्रतीत होता है.
माली की सेना के खिलाफ अल-कायदा से जुड़े सशस्त्र समूहों ने 2015 में हमले शुरू किए थे.
(पीटीआई-भाषा)