अबूजा : नाइजीरिया के उत्तर-मध्य राज्य के एक गांव में बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में करीब 14 लोग मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है. मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के प्रवक्ता वसीउ अबिओदून के हवाले से बताया कि उकुरु गांव में बुधवार को हुई घटना के दौरान पांच अन्य लोगों को गोलियां लगी हैं.
अबिओदून ने कहा कि बंदूकधारियों के डाकू होने का संदेह है. गांव के स्थानीय सतर्कता समूह के नेता अशाफा मायकेरा के अनुसार, कई बंदूकधारी 50 से अधिक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव में घुसे थे.
पढ़ें- इजराइल-यूएई के बीच 'दुश्मनी' खत्म, संपन्न हुआ एतिहासिक समझौता
मायकेरा ने कहा कि हमले के बाद अब तक 13 पुरुष और एक महिला का शव बरामद किया जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि पीड़ितों में स्थानीय सतर्कता समूह के चार सदस्य शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि उन्होंने हमले की जांच शुरू कर दी है.