मुंबई: सुम्बुल तौकीर, जो हिट शो 'इमली' में मुख्य भूमिका निभाती दिखी, सलमान खान के हिट रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आई थी. शो में दर्शकों और फैंस से उन्हें खूब प्यार मिला. सुम्बुल बहुत ही कम उम्र में ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा बन गई. वहीं, अब बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट एक बार फिर सुर्खियों में छाई है. सुम्बुल ने घर खरीदने के बाद एक नई चमचमाती कार खरीदी है.
इसी साल फरवरी में सुम्बुल ने अपना एक नया घर खरीदा था, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में वह अपने फैंस को अपना नया फ्लैट दिखाती नजर आई. वहीं, मंगलवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार की तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा है, 'नया सदस्य यहां है. और यह ब्लू कलर का है.' तस्वीर में सुम्बुल कार के साथ पोज देती दिख रही हैं. उन्होंने पिंक क्रॉप टॉप पर व्हाइट पैंट पहन रखा है. उन्होंने मैचिंग स्नीकर्स और पर्स से अपने लुक को पूरा किया है.
सुम्बुल के पोस्ट करते ही फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए. अधिकतर फैंस ने सुम्बुल को नई कार के लिए बधाइयां दी हैं. वहीं, टीवी की छोटी झांसी की रानी किरदार निभाने वाली उल्का गुप्ता, बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्चना गौतम और ज्योति गौबा ने भी 'इमली' एक्ट्रेस को बधाइयां दी हैं. एक फैन ने लिखा है, 'बधाई हो रॉकस्टार.'