ETV Bharat / entertainment

Rakhi Sawant on Adil Khan : 'आदिल ने मुझे नहीं अपनाया तो ये लव जिहाद होगा', बिलखती-चीखती बोलीं राखी सावंत - राखी सावंत

बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी परेशान हैं. दरअसल उनके पति आदिल खान दुर्रानी ने उनसे शादी की बात मानने से इनकार कर दिया है. इस खबर के बाद राखी सावंत का कुछ वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं.

Rakhi Sawant Adil Durrani (Design Photo- Social Media)
राखी सावंत आदिल दुर्रानी (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 2:27 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस और एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में राखी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वहीं, अब राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी ने उनके संग की गई शादी की बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद राखी सावंत का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. एक इंटरव्यू में राखी ने कहा कि ये तो लव जिहाद हुआ न? अगर वो मुझे अपना लेंगे तो लव मैरिज कहा जाएगा और नहीं तो लव जिहाद.

राखी सावंत ने बताया, 'मेरी मां अस्पताल में बेहोश है. बिग बॉस से बाहर आने के बाद मैं एक भी दिन नहीं सोई. मैं अपनी मां की देखभाल करूं या इन समस्याओं का ध्यान रखूं? इस दुनिया में मेरे पास कोई नहीं है.' उन्होंने कहा, एक 'लड़की शादी करती है घर बसाने के लिए. क्यों है मेरी जिंदगी में इतने दुख? मेरे साथ ऐसा दो बार हो चुका है.' राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने आदिल से कहा कि वह जाकर मीडिया से बात करे. राखी रोते हुए मीडिया को बताया, 'मेरी मां बेड से थोड़ा उठने लगी है. उनको पता चलेगा तो फिर से बेहोश हो जाएगी.'

मेरा प्यार कलंक नहीं है- राखी सावंत

एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान राखी ने बताया, 'अगर आदिल ने उन्हें नहीं अपनाया तो यह निकाह नहीं, लव जिहाद होगा. अगर वो मुझे अपना लेंगे तो लव मैरिज कहा जाएगा, निकाह कहा जाएगा. मैं अल्लाह से ये गुजारिश करूंगी कि मैंने आपको अपनाया है खुदा. मैंने सच्चे मन से निकाह किया है. या तो आदिल मुझे अपना ले या आप मुझे ऊपर उठा लो. बस अब ये कलंक मुझसे नहीं सहा जाएगा. ये मेरा प्यार है, कलंक नहीं है. मैंने निकाह किया है. ये कोई कलंक नहीं है. सच्चाई से जीना चाहती हूं या आदिल मुझे अपना ले या खुदा मुझे मौत दे दे.'

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant Fatima in hijab : शादी के बाद भगवा हिजाब में नजर आईं राखी सावंत फातिमा, ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे यूजर्स

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस और एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में राखी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वहीं, अब राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी ने उनके संग की गई शादी की बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है, जिसके बाद राखी सावंत का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. एक इंटरव्यू में राखी ने कहा कि ये तो लव जिहाद हुआ न? अगर वो मुझे अपना लेंगे तो लव मैरिज कहा जाएगा और नहीं तो लव जिहाद.

राखी सावंत ने बताया, 'मेरी मां अस्पताल में बेहोश है. बिग बॉस से बाहर आने के बाद मैं एक भी दिन नहीं सोई. मैं अपनी मां की देखभाल करूं या इन समस्याओं का ध्यान रखूं? इस दुनिया में मेरे पास कोई नहीं है.' उन्होंने कहा, एक 'लड़की शादी करती है घर बसाने के लिए. क्यों है मेरी जिंदगी में इतने दुख? मेरे साथ ऐसा दो बार हो चुका है.' राखी सावंत ने बताया कि उन्होंने आदिल से कहा कि वह जाकर मीडिया से बात करे. राखी रोते हुए मीडिया को बताया, 'मेरी मां बेड से थोड़ा उठने लगी है. उनको पता चलेगा तो फिर से बेहोश हो जाएगी.'

मेरा प्यार कलंक नहीं है- राखी सावंत

एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान राखी ने बताया, 'अगर आदिल ने उन्हें नहीं अपनाया तो यह निकाह नहीं, लव जिहाद होगा. अगर वो मुझे अपना लेंगे तो लव मैरिज कहा जाएगा, निकाह कहा जाएगा. मैं अल्लाह से ये गुजारिश करूंगी कि मैंने आपको अपनाया है खुदा. मैंने सच्चे मन से निकाह किया है. या तो आदिल मुझे अपना ले या आप मुझे ऊपर उठा लो. बस अब ये कलंक मुझसे नहीं सहा जाएगा. ये मेरा प्यार है, कलंक नहीं है. मैंने निकाह किया है. ये कोई कलंक नहीं है. सच्चाई से जीना चाहती हूं या आदिल मुझे अपना ले या खुदा मुझे मौत दे दे.'

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant Fatima in hijab : शादी के बाद भगवा हिजाब में नजर आईं राखी सावंत फातिमा, ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे यूजर्स

Last Updated : Jan 16, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.