ETV Bharat / entertainment

इस सीरीज में दिखी दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की आखिरी झलक, फैंस हुए इमोशनल - राजू श्रीवास्तव सीरीज टीजर

Hostel Daze Season 3 Teaser में राजू श्रीवास्तव भी नजर आएंगे. अभी तक जिन लोगों ने सीरीज का टीजर देखा है वह राजू की एक झलक देखकर इमोशनल हो गया है. इस सीरिज के टीजर में राजू की एक मुस्कुराती हुई झलक ने फैंस की आंखें नम कर दी है.

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 12:20 PM IST

हैदराबाद : Hostel Daze Season 3 Teaser Out: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने इस साल (21 सितंबर) दुनिया को अलविदा कह दिया था. तकरीबन 40 दिनों तक दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती रहने के बाद राजू ने दम तोड़ दिया था. उन्हें जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. अब 'गजोधर भैया' के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. दरअसल, हाल ही में एक कैंपस ड्रामा वेब सीरीज 'होस्टल डेज' (Hostel Daze Season 3) का टीजर रिलीज हुआ है. आपको जानकर खुशी होगी कि इस सीरिज में राजू श्रीवास्तव भी नजर आएंगे. अभी तक जिन लोगों ने भी इस सीरीज का टीजर देखा है वो राजू की एक झलक देखकर इमोशनल हा गया है. इस सीरिज के टीजर में राजू की एक मुस्कुराती झलक ने फैंस की आंखों को नम कर दिया है.

क्या है सीरीज में राजू का रोल?

सीरीज के टीजर में देखने के बाद पता चलता है कि इस सीरीज में राजू चायवाले, दुकानदार या फिर पानवाले के किरादर में नजर आएंगे. राजू के लुक की बात करें तो वह इस सीरीज के टीजर में अपने देसी अंदाज में कंधे पर अंगोछा लिए नजर आ रहे हैं. अब राजू की यह आखिरी झलक देख उनके फैंस भावुक होग गए हैं और कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'दिवंगत राजू श्रीवास्तव को देखकर अच्छा लगा'. एक यूजर ने लिखा है, 'यकीन नहीं होता है कि आप हमारे बीच नहीं हैं'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कब रिलीज होगी सीरीज ?

बता दें, सीरीज 'होस्टल डेज' के तीसरे सीजन (Hostel Daze Season 3) का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. वहीं, मेकर्स ने भी दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए बता दिया है कि यह सीरीज आगामी 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

सीरीज की स्टारकास्ट

यह एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक्ट्रेस अहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौर, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार लीड रोल में नजर आएंगे. सीरीज की कहानी 6 दोस्तों और उनकी हॉस्टल लाइफ पर आधारित है. इस सीरीज में इंजीनियरिंग छात्रों के हॉस्टल लाइफ को दिखाया जाएगा.

कब आया था पहला सीजन

सीरीज को अभिनव आनंद ने बनाया है. 'हॉस्टल डेज' सीजन 3 का पहला सीजन 2019 में रिलीज किया गया था. इसके पहले सीजन में 5 एपिसोड थे. वहीं, बीते साल जुलाई 2021 में सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था.

ये भी पढे़ं : फिल्म 'बाप' से मिथुन, सनी देओल, संजय दत्त, और जैकी श्रॉफ का First Look आउट, यहां देखें

हैदराबाद : Hostel Daze Season 3 Teaser Out: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने इस साल (21 सितंबर) दुनिया को अलविदा कह दिया था. तकरीबन 40 दिनों तक दिल्ली के एम्स अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती रहने के बाद राजू ने दम तोड़ दिया था. उन्हें जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. अब 'गजोधर भैया' के फैंस के लिए बड़ी गुडन्यूज है. दरअसल, हाल ही में एक कैंपस ड्रामा वेब सीरीज 'होस्टल डेज' (Hostel Daze Season 3) का टीजर रिलीज हुआ है. आपको जानकर खुशी होगी कि इस सीरिज में राजू श्रीवास्तव भी नजर आएंगे. अभी तक जिन लोगों ने भी इस सीरीज का टीजर देखा है वो राजू की एक झलक देखकर इमोशनल हा गया है. इस सीरिज के टीजर में राजू की एक मुस्कुराती झलक ने फैंस की आंखों को नम कर दिया है.

क्या है सीरीज में राजू का रोल?

सीरीज के टीजर में देखने के बाद पता चलता है कि इस सीरीज में राजू चायवाले, दुकानदार या फिर पानवाले के किरादर में नजर आएंगे. राजू के लुक की बात करें तो वह इस सीरीज के टीजर में अपने देसी अंदाज में कंधे पर अंगोछा लिए नजर आ रहे हैं. अब राजू की यह आखिरी झलक देख उनके फैंस भावुक होग गए हैं और कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'दिवंगत राजू श्रीवास्तव को देखकर अच्छा लगा'. एक यूजर ने लिखा है, 'यकीन नहीं होता है कि आप हमारे बीच नहीं हैं'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कब रिलीज होगी सीरीज ?

बता दें, सीरीज 'होस्टल डेज' के तीसरे सीजन (Hostel Daze Season 3) का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. वहीं, मेकर्स ने भी दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए बता दिया है कि यह सीरीज आगामी 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

सीरीज की स्टारकास्ट

यह एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक्ट्रेस अहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौर, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार लीड रोल में नजर आएंगे. सीरीज की कहानी 6 दोस्तों और उनकी हॉस्टल लाइफ पर आधारित है. इस सीरीज में इंजीनियरिंग छात्रों के हॉस्टल लाइफ को दिखाया जाएगा.

कब आया था पहला सीजन

सीरीज को अभिनव आनंद ने बनाया है. 'हॉस्टल डेज' सीजन 3 का पहला सीजन 2019 में रिलीज किया गया था. इसके पहले सीजन में 5 एपिसोड थे. वहीं, बीते साल जुलाई 2021 में सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था.

ये भी पढे़ं : फिल्म 'बाप' से मिथुन, सनी देओल, संजय दत्त, और जैकी श्रॉफ का First Look आउट, यहां देखें

Last Updated : Nov 9, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.