हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं. कमल हासन तमिल बिग बॉस 7 को होस्ट करने जा रहे हैं. लंबे समय से इस सीजन का इंतजार था और अब तमिल बिग बॉस 7 का प्रोमो जारी कर दिया गया है. बीते शुक्रवार कमल हासन ने ट्विटर पर बिग बॉस 7 तमिल का एक प्रोमो शेयर किया है. अब इस साउथ सुपरस्टार के फैंस के चेहरे इस प्रोमो को देखने के बाद खिल उठे हैं.
वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शो का प्रोमो शेयर किया है. बता दें, बिग बॉस 7 तमिल स्टार चैनल्स पर ऑन एयर होगा. इसी के साथ शो का ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसे देखा जाएगा. बताया जा रहा है कि बिग बॉस 7 तमिल आगामी 8 अक्टूबर से ऑन एयर होगा.
कहा जा रहा है कि फिलहाल अभी कंटेस्टेंट्स का नाम का खुलासा नहीं किया गया है. वहीं, सामने आईं टेंपरेरी कंटेस्टेंट्स में जैकलीन का नाम भी शामिल बताया जा रहा है. साथ ही बिग बॉस 6 स्टार रुचिता के पति दिनेश, एक्ट्रेस रेखा नायर, एक्टर पृथ्वीराज, फीमेल बस ड्राइवर शर्मिला, न्यूजरीडर रजनीत और भी कई कॉमनर शो में नजर आने वाले हैं.
-
Bigg Boss Tamil Season 7
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
விரைவில்..@vijaytelevision @disneyplusHSTam #BBTamilSeason7 #பிக்பாஸ் pic.twitter.com/xTDjA6JqWj
">Bigg Boss Tamil Season 7
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 18, 2023
விரைவில்..@vijaytelevision @disneyplusHSTam #BBTamilSeason7 #பிக்பாஸ் pic.twitter.com/xTDjA6JqWjBigg Boss Tamil Season 7
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 18, 2023
விரைவில்..@vijaytelevision @disneyplusHSTam #BBTamilSeason7 #பிக்பாஸ் pic.twitter.com/xTDjA6JqWj
बिग बॉस 7 के लिए कमल हासन ने ली मोटी फीस
कमल हासन बिग बॉस तमिल 7 को होस्ट करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साउथ स्टार ने इस सीजन को होस्ट करने के लिए फीस के तौर पर 130 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. वहीं, प्रोमो में कमल हासन ने इस बात की पुष्टि की है कि वो ही शो को होस्ट करेंगे. प्रोमो में कमल हासन को यह कहते हुए देखा रहा है, मैं बिग बॉस के नेक्स्ट सीजन को होस्ट करने जा रहा हूं, जैसा कि मैं लोगों से इस शो के जरिए जुड़ने की कोशिश करता हूं'.
बीते साल कहा जा रहा था कि कमल हासन अब बिग बॉस तमिल को होस्ट नहीं करेंगे. अब शो का प्रोमो आने के बाद अब इन सब अटकलों पर विराम लग चुका है.