मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में आ गया है. दरअसल, बिग बॉस 13 में अपने रोमांटिक अंदाज से शो की टीआरपी बढ़ाने वाला कपल पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि माहिरा शर्मा ने पारस अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. वहीं, एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस का पारस छाबड़ा पर दिल आ गया है और अब इस खबर से टीवी की दुनिया में शोर में मच गया है. आइए जानते हैं क्या पारस-माहिरा के प्यार के बीच यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस दीवार तो नहीं बन गई है?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पारस-माहिरा का ब्रेकअप ?
बता दें कि, पारस और माहिरा दोनों ने एक-दूजे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. वहीं, माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम से पारस संग अपनी तस्वीरें भी डिलीट कर दी है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद दोनों ने चंडीगढ़ का रास्ता पकड़ लिया था और फिर कभी मुंबई नहीं लौटे. वो इसलिए क्योंकि दोनों पंजाब में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. बीते कई दिनों से पारस और माहिरा को लेकर कोई अपडेट नहीं आई और माहिरा ने भी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्या यह पाक एक्ट्रेस बनी वजह?
वहीं, पारस और माहिरा के ब्रेकअप के बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने एंट्री ली है. दरअसल, पाक एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मिनाहिल मलिक ने पारस छाबड़ा को अपना क्रश बताया है. अब इस कपल के ब्रेकअप के बीच मिनाहिल काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, इस पाक एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पारस को निहारती दिख रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में रंग लगया गाना बज रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पारस ने पाक एक्ट्रेस पर दिया रिएक्शन
वहीं, पारस छाबड़ा ने भी एक्ट्रेस के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. पारस ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, यह बहुत ज्यादा खूबसूरत है. इतना ही नहीं पारस ने इस वीडियो पर हार्ट इमोजी भी शेयर किया है.
ये भी पढे़ं : बिग बॉस 14 : पवित्रा पुनिया ने की पारस छाबड़ा की आलोचना