मुंबई : विक्की कौशल और सारा अली खान की फ्रैश जोड़ी की फैमिली ड्रामा फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बीती 2 जून को सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए पेश की गई. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर अपनी कमाई से सभी को चौंका दिया है. फिल्म के फर्स्ड डे कलेक्शन से पता चलता है कि विक्की और सारा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई है. 40 करोड़ रुपये के कम बजट में बनी इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड तक अच्छा क्लेक्शन कर लेगी.
पहले दिन की कमाई कितनी ?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन 5.49 करोड़ रुपये है. वहीं, फिल्म ने घरेलू सिनेाम पर 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीकेंड में लेगी उछाल
अब फिल्म ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म की ओपनिंग कमाई के आधार पर बात की जाए तो शनिवार (3 जून) और रविवार (4 जून) को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म के बारे में
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में एक मिडिल क्लास शादीशुदा कपल (विक्की कौशल और सारा अली खान) की कहानी पर आधारित है, जो जिंदगी के उतार-चढ़ाव और शादी के बाद आने वाली आर्थिक तंगी से जूझते हैं. इस फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी को अहम रोल में देखा जा रहा है.
ये भी पढे़ं : Vicky Kaushal: 'जरा हटके जरा बचके' के रिलीज Day पर बोले विक्की कौशल- गुदगुदी हो रही है