जयपुर : वैसे तो टीवी के कई लोकप्रिय कलाकार अपने नाम से ज्यादा अपने काम के कारण चर्चा में होते हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जिनकी हरकतों से न सिर्फ मनोरंजन जगत का नाम बदनाम होता है, बल्कि उनकी कला पर भी सवाल उठने लगता है. कुछ ऐसा ही मामला 'द लाफ्टर चैलेंज' शो से फेम पाने वाले कॉमेडियन ख्याली साहरण का देखने को मिल रहा है, जिनके ऊपर रेप का मामला दर्ज किया गया है.
कॉमेडियन ख्याली साहरण के बारे में बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर के रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने रेप का मामला दर्ज कराते हुए शिकायत की है. इसके बाद जयपुर पुलिस हरकत में आ गयी है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को यह घटना जयपुर के होटल में घटी है, जिसके बारे में जयपुर पुलिस को जानकारी दी गई है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को घटना के बारे में बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता कॉमेडियन ख्याली ने इसके लिए योजना बनाकर मानसरोवर पुलिस के इलाके के एक होटल में 2 अलग-अलग कमरे बुक करवा रखे थे. इसमें एक कमरा खुद के लिए और दूसरा कमरा दो महिलाओं के लिए बुक थे.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि कॉमेडियन ने घटना के समय बीयर पी रखी थी और अपने पास आने वाली महिलाओं से भी जबरन बीयर पीने को कह रहा था. इसके बाद जैसे ही एक महिला कमरे से बाहर निकली तो कॉमेडियन उसके ऊपर टूट पड़ा और पीड़िता के साथ बलात्कार किया.
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए मानसरोवर पुलिस थाने में पूरी बात बतायी है. पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि यह घटना सोमवार को घटित हुई थी. इसके बाद आकर महिला ने यह मामला गुरुवार को दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कॉमेडियन खयाली ने उस महिला के साथ नौकरी का झांसा देकर रेप करने की कोशिश की है. नौकरी के बहाने उसे पहले मानसरोवर के एक होटल में बुलाया. महिला का कहना है कि उसके लाख मना करने के बावजूद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आए और उसके साथ जबरदस्ती की.
इस मामले की जानकारी देते हुए जांच करने वाले पुलिस अफसर संदीप यादव ने बताया है कि महिला की शिकायत पर कॉमेडियन के खिलाफ आईपीसी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है. सबूतों के आधार पर सही तरीके से कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी देखें... आप नेता और स्टैंडअप कॉमेडियन ख्याली पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज