हैदराबाद : 'मैं दिल में आता हूं...समझ में नहीं' अब देखना होगा कि क्या दिवाली के दिन सलमान खान अपनी मच-अवेटेड एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' से दर्शकों की समझ में आएंगे या फिर फैंस का एक बार फिर दिल दुखा जाएंगे. क्योंकि सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई हैं. खैर, हम आपके लिए लाए हैं 'टाइगर 3' से जुड़ी एक खास अपडेट. अगर आपको मालूम नहीं है, तो हम आपको बताते हैं कि आज 10 नवंबर को रिलीज होने वाली 'टाइगर 3' दिवाली के दिन 12 नवंबर को क्यों रिलीज हो रही है, क्योंकि 11 साल से कोई फिल्म दिवाली के दिन रिलीज नहीं हुई है. आइए जानते हैं?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
11 साल बाद दिवाली के दिन रिलीज हो रही फिल्म
बता दें, 11 साल बाद कोई फिल्म दिवाली के दिन रिलीज होने जा रही है. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर स्पाई-एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म आज यानि धनतेरस के दिन 10 नवंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन 'टाइगर 3' के मेकर यशराज फिल्म्स ने बीते कुछ समय पहले ही 'टाइगर 3' की रिलीज डेट में बदलाव कर 10 नवंबर से 12 नवंबर कर दिया.
दिवाली पर क्यों रिलीज हो रही टाइगर 3?
अगर आप यह नहीं जानते हैं कि 'टाइगर 3' दिवाली पर क्यों रिलीज हो रही है, तो हम आपको बताते हैं. वाईआरएफ डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेजिडेंट रोहन मल्होत्रा ने, टाइगर 3 दिवाली के दिन क्यों रिलीज हो रही है, इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया है. उन्होंने कहा है, 'यशराज फिल्म्स में हम जब भी कोई फैसला लेते हैं, तो हम हमेशा सोचते हैं कि फिल्म का कुल कलेक्शन बड़े, ऐसा क्या किया जाए, हमें सलमान खान के स्टारडम पर पूरा भरोसा है, दिवाली का दिन लक्ष्मी पूजा का दिन है और इस दिन लोग घरों में होंगे और यही समय है, जब लोग अपने परिवार के साथ इस फिल्म को भी सेलिब्रेट कर रहे होंगे, बीते 11 सालों में कोई भी फिल्म दिवाली के दिन रिलीज नहीं हुई है'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उन्होंने आगे कहा, हमें लगता है कि सलमान खान के फैंस दिवाली के दिन अपने चहेते स्टार की फिल्म देखकर अपने त्योहार को और भी ज्यादा धमाकेदार मनाएंगे, क्योंकि यह सलमान खान की फिल्म की तीसरी किश्त है, बिजनेस के लिए सबसे वीकेस्ट डे पर भी फिल्म के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई है'.
उन्होंने आगे बताया, हमने पाया है कि लक्ष्मी पूजा के बाद कई लोग फिल्म देखने जा रहे हैं, 1 बजे का शो और 12.30 बजे के शो के लिए अच्छी सेल हुई है, हमें पता है कि इवनिंग में थोड़े (पूजा के समय) थिएटर्स में कम भीड़ होगी, लेकिन पूजा के बाद टाइगर 3 के शो में दर्शकों की भीड़ जुटेगी.
अब देखना होगा कि टाइगर 3 दिवाली के दिन अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन करती है. गौरतलब है कि टाइगर 3 पहले ही दिन 100 करोड़ का बिजनेस करने करने जा रही है. फिल्म के अबतक 3 लाख से ज्यादा एडवांस टिकट सेल हो चुके हैं और फिल्म ने 12.43 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं.