ETV Bharat / entertainment

चीनी सिंगर जिसने खुद को किया कोरोना पॉजिटिव, बताई ये वजह, जानें इनके बारे में सबकुछ

इस चीनी सिंगर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव कर दुनियाभर में हाहाकार मचा दिया है. इस सिंगर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की वजह भी बताई है. अब इसकी हालत कैसी है यहां जानिए.

jane zhang
चीनी सिंगर
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 10:53 AM IST

हैदराबाद: चीन के वुहान शहर से पनपे जानलेवा कोरोना वायरस की लहर एक बार लौट आई है. चीन में इस वक्त ओमिक्रॉन के बीएफ-7 वैरिएंट का कहर है और वहां वायरस से डेथ रेट बढ़ता जा रहा है. चीन से फैलता हुआ कोरोना दुनियाभर में फिर से पैर पसारने जा रहा है. भारत में भी यह फिर से दस्तक चुका है और कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच खबर आई है कि एक चीनी सिंगर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव कर लिया है और इसने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. साथ ही इसने खुद को कोरोना पॉजिटिव करने की वजह भी बताई है. आइए जानते हैं कौन हैं यह चीनी सिंगर?

कैसे हुई कोरोना पॉजिटिव?

इस चीनी सिंगर का नाम जेन झैंग (Jane Zhang) है और इसने खुद को जानबूझकर कोविड पॉजिटिव कर लिया है. सिंगर की इस हरकत से हर कोई हैरान और परेशान है. चीनी सिंगर Jane Zhang के जानबूझकर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पूरी दुनिया में फैल चुकी है. गौरतलब है कि इस चीनी सिंगर ने खुद को पहले कोरोना पॉजिटिव किया और फिर इसकी जानकारी दे, लोगों के होश उड़ा दिए. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ने बताया कि खुद को कोरोना वायरस से इंफेक्टेड करने के लिए वो अपने ऐसे दोस्त से मिलने गईं, जो पहले से ही कोविड पॉजिटिव था.

jane zhang
चीनी सिंगर जेन झैंग कोरोना पॉजिटिव

क्यों हुई कोरोना पॉजिटिव?

चीनी सिंगर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव करने की वजह का भी खुलासा किया. सिंगर ने बताया कि वह न्यू ईयर पार्टी का लुत्फ उठाना चाहती है. ऐसे में वह जब न्यू ईयर कॉन्सर्ट में जाएगी तो उसे कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम रहेगा. सिंगर ने अपनी इस पोस्ट में लिखा था, 'मुझे इस बात की चिंता सता रही थी कि न्यू ईयर की परफॉर्मेंस के दौरान मेरी तबीयत खराब हो सकती है. इसलिए मैं ऐसे लोगों से मिली, जो कोविड पॉजिटिव थे. अब मेरे पास वायरस से ठीक होने का समय है.

अब कैसी है सिंगर की तबीयत?

चीनी सिंगर ने अपनी हेल्थ अपडेट देते बताया कि उन्हें बुखार, गले में दर्द और बॉडी पेन जैसे लक्षण महसूस हुए तो वो सोने चली गईं. ये लक्षण कोविड संक्रमित रोगी जैसे ही थे, लेकिन उनमें ये लक्षण सिर्फ एक ही दिन तक रहे. सिंगर ने आगे बताया कि एक दिन और रातभर सोने के बाद उनके लक्षण खत्म हो गए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत सारा पानी पिया और विटामिन सी मात्रा ज्यादा ली, कोरोना से उबरने के लिए मैंने किसी तरह की कोई दवाई नहीं ली'.

jane zhang
चीनी सिंगर जेन झैंग का ग्लैमरस लुक

चीनी सिंगर ने मांगी माफी

इस चीनी सिंगर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही फैल गया और लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. सिंगर Jane Zhang को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और फिर मजबूरन माफी भी मांगनी पड़ी.

Jane Zhang के बारे में जानें

चलिए अब जानते हैं आखिर Jane Zhang कौन हैं?, जरा इनकी निजी जिंदगी में भी झांक लेते हैं. Jane एक चीनी सिंगर है अब यह बात पूरी दुनिया को पता चल गई है. एक सिंगर होने के साथ वह सॉन्ग राइटर और ऑडियो रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं. वह 38 साल की हैं और बचपन में ही गाना सीख लिया था. साल 2005 में Jane Zhang ने चीनी सिंगिंग कॉन्टेस्ट सुपर गर्ल में भाग लिया था. इस शो में वह थर्ड पॉजिशन पर आई थीं.

jane zhang
स्टेज पर गातीं चीनी सिंगर जेन झैंग

Jane Zhang का फैमिली स्टेटस

Jane Zhang एक ट्रक ड्राइवर की बेटी हैं. Jane Zhang के पेरेंट्स तलाक ले चुके हैं. Jane Zhang जब 15 साल की थी तब उनके पिता का देहांत हो चुका था. वहीं, उनकी मां की भी नौकरी चली गई थी. फिर Jane Zhang ने छोटी सी उम्र में गाना सीख, इसी दिशा में आगे जाने का सोचा और फिर कड़ी मेहनत कर वह चीन की बड़ी सिंगर बन गईं.

jane zhang
फैंस के बीच चीनी सिंगर जेन झैंग

Jane Zhang का करियर

परिवार को फाइनेंशियली सपोर्ट करने और अपने करियर को दिशा देने के लिए Jane Zhang ने किशोरावस्था में जगह-जगह गाना शुरू कर दिया. वहीं, साल 2006 में Jane Zhang की पहली एल्बम The One रिलीज हुई साल 2007 में एल्बम Update आई. ऐसे करते-करते Jane Zhang ने कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ीं और आज वह चीन की बड़ी सिंगर्स में से एक हैं.

ये भी पढ़ें : Disha Salian Death case: देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, SIT करेगी दिशा सालियान मौत मामले की जांच

हैदराबाद: चीन के वुहान शहर से पनपे जानलेवा कोरोना वायरस की लहर एक बार लौट आई है. चीन में इस वक्त ओमिक्रॉन के बीएफ-7 वैरिएंट का कहर है और वहां वायरस से डेथ रेट बढ़ता जा रहा है. चीन से फैलता हुआ कोरोना दुनियाभर में फिर से पैर पसारने जा रहा है. भारत में भी यह फिर से दस्तक चुका है और कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बीच खबर आई है कि एक चीनी सिंगर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव कर लिया है और इसने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. साथ ही इसने खुद को कोरोना पॉजिटिव करने की वजह भी बताई है. आइए जानते हैं कौन हैं यह चीनी सिंगर?

कैसे हुई कोरोना पॉजिटिव?

इस चीनी सिंगर का नाम जेन झैंग (Jane Zhang) है और इसने खुद को जानबूझकर कोविड पॉजिटिव कर लिया है. सिंगर की इस हरकत से हर कोई हैरान और परेशान है. चीनी सिंगर Jane Zhang के जानबूझकर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पूरी दुनिया में फैल चुकी है. गौरतलब है कि इस चीनी सिंगर ने खुद को पहले कोरोना पॉजिटिव किया और फिर इसकी जानकारी दे, लोगों के होश उड़ा दिए. चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ने बताया कि खुद को कोरोना वायरस से इंफेक्टेड करने के लिए वो अपने ऐसे दोस्त से मिलने गईं, जो पहले से ही कोविड पॉजिटिव था.

jane zhang
चीनी सिंगर जेन झैंग कोरोना पॉजिटिव

क्यों हुई कोरोना पॉजिटिव?

चीनी सिंगर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव करने की वजह का भी खुलासा किया. सिंगर ने बताया कि वह न्यू ईयर पार्टी का लुत्फ उठाना चाहती है. ऐसे में वह जब न्यू ईयर कॉन्सर्ट में जाएगी तो उसे कोरोना संक्रमित होने का खतरा कम रहेगा. सिंगर ने अपनी इस पोस्ट में लिखा था, 'मुझे इस बात की चिंता सता रही थी कि न्यू ईयर की परफॉर्मेंस के दौरान मेरी तबीयत खराब हो सकती है. इसलिए मैं ऐसे लोगों से मिली, जो कोविड पॉजिटिव थे. अब मेरे पास वायरस से ठीक होने का समय है.

अब कैसी है सिंगर की तबीयत?

चीनी सिंगर ने अपनी हेल्थ अपडेट देते बताया कि उन्हें बुखार, गले में दर्द और बॉडी पेन जैसे लक्षण महसूस हुए तो वो सोने चली गईं. ये लक्षण कोविड संक्रमित रोगी जैसे ही थे, लेकिन उनमें ये लक्षण सिर्फ एक ही दिन तक रहे. सिंगर ने आगे बताया कि एक दिन और रातभर सोने के बाद उनके लक्षण खत्म हो गए थे. उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत सारा पानी पिया और विटामिन सी मात्रा ज्यादा ली, कोरोना से उबरने के लिए मैंने किसी तरह की कोई दवाई नहीं ली'.

jane zhang
चीनी सिंगर जेन झैंग का ग्लैमरस लुक

चीनी सिंगर ने मांगी माफी

इस चीनी सिंगर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही फैल गया और लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. सिंगर Jane Zhang को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और फिर मजबूरन माफी भी मांगनी पड़ी.

Jane Zhang के बारे में जानें

चलिए अब जानते हैं आखिर Jane Zhang कौन हैं?, जरा इनकी निजी जिंदगी में भी झांक लेते हैं. Jane एक चीनी सिंगर है अब यह बात पूरी दुनिया को पता चल गई है. एक सिंगर होने के साथ वह सॉन्ग राइटर और ऑडियो रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं. वह 38 साल की हैं और बचपन में ही गाना सीख लिया था. साल 2005 में Jane Zhang ने चीनी सिंगिंग कॉन्टेस्ट सुपर गर्ल में भाग लिया था. इस शो में वह थर्ड पॉजिशन पर आई थीं.

jane zhang
स्टेज पर गातीं चीनी सिंगर जेन झैंग

Jane Zhang का फैमिली स्टेटस

Jane Zhang एक ट्रक ड्राइवर की बेटी हैं. Jane Zhang के पेरेंट्स तलाक ले चुके हैं. Jane Zhang जब 15 साल की थी तब उनके पिता का देहांत हो चुका था. वहीं, उनकी मां की भी नौकरी चली गई थी. फिर Jane Zhang ने छोटी सी उम्र में गाना सीख, इसी दिशा में आगे जाने का सोचा और फिर कड़ी मेहनत कर वह चीन की बड़ी सिंगर बन गईं.

jane zhang
फैंस के बीच चीनी सिंगर जेन झैंग

Jane Zhang का करियर

परिवार को फाइनेंशियली सपोर्ट करने और अपने करियर को दिशा देने के लिए Jane Zhang ने किशोरावस्था में जगह-जगह गाना शुरू कर दिया. वहीं, साल 2006 में Jane Zhang की पहली एल्बम The One रिलीज हुई साल 2007 में एल्बम Update आई. ऐसे करते-करते Jane Zhang ने कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ीं और आज वह चीन की बड़ी सिंगर्स में से एक हैं.

ये भी पढ़ें : Disha Salian Death case: देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, SIT करेगी दिशा सालियान मौत मामले की जांच

Last Updated : Dec 23, 2022, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.