ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'एक्टर्स के पोस्टर पर दूध मत चढ़ाओ, गरीब बच्चों को दे दें', सलमान खान ने फैंस से की अपील - सलमान खान इंटरव्यू

Salman Khan's interview : सलमान खान ने टाइगर 3 की सक्सेस पर एक इंटरव्यू में बोलते हुए थिएटर में पटाखे जलाने और पोस्टर पर दूध चढ़ाने पर अपने विचार साझा किए हैं.

Salman Khan
सलमान खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 10:44 AM IST

मुंबई : सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज एक्शन फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं. टाइगर 3 बीती 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. सलमान खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. वहीं, टाइगर 3 की रिलीज पर भाईजान के फैंस पहले ही दिन थिएटर में पटाखे जलाकर बता दिया था कि वो सलमान खान के कितने बड़े फैंस हैं. हालांकि थिएटर में पटाखे जलाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था और सभी ऑडियंस आतिशबाजी के बाद थिएटर से निकल जान बचाकर भागी थी. इस पर सलमान खान ने एक पोस्ट में फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि ऐसा ना करें. वहीं. अब बीते दिन 23 नवंबर को सलमान खान को एक इंटरव्यू में देखा थिएटर में पटाखे फोड़ने और पोस्टर पर दूध चढ़ाने पर अपनी राय दी है.

  • #WATCH | On his film Tiger 3, actor Salman Khan says, " It was Diwali time and the World Cup was going on and everyone's interest was in that but despite that the numbers that we have received are wonderful...we're very grateful and happy about it" (23/11) pic.twitter.com/47HtERfPGp

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेरे पोस्टर पर दूध मत चढ़ाओ- सलमान खान

जब इस इंटरव्यू में सलमान खान से थिएटर में पटाखे जलाने वाली घटना पर बात की गई तो इस पर सलमान खान ने कहा, 'थिएटर में पटाखे जलाना बेहद खतरनाक है और ऐसा नहीं करना चाहिए और एक बात पोस्टर पर दूध चढ़ाना भी सही नहीं हैं, मैं मानता हूं फैंस का क्रेज होता है और वो एक्साइटमेंट में यह सब करते हैं, पोस्टर पर दूध चढ़ाने से अच्छा है कि वो गरीब बच्चों को दूध बांटें, नाकि पोस्टर पर चढ़ाए.

  • #WATCH | Actor Salman Khan says, " Bursting crackers inside theatres is dangerous and I am not at all in support of this. Also, instead of pouring milk(on pictures of actors), poor children must be fed with it" (23/11) pic.twitter.com/qZRF2TgZMA

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फटे-पुराने जूते पहनकर पहुंचे सलमान खान

बता दे, सलमान खान का यह वही इंटरव्यू है, जिसमें सलमान खान को फटे-पुराने जूतों में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सलमान खान की यह तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH : कैटरीना कैफ संग इंटरव्यू में फटे-पुराने जूते पहने दिखे सलमान खान, वायरल वीडियो को देख फैंस का लगा झटका

मुंबई : सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज एक्शन फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं. टाइगर 3 बीती 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. सलमान खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. वहीं, टाइगर 3 की रिलीज पर भाईजान के फैंस पहले ही दिन थिएटर में पटाखे जलाकर बता दिया था कि वो सलमान खान के कितने बड़े फैंस हैं. हालांकि थिएटर में पटाखे जलाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था और सभी ऑडियंस आतिशबाजी के बाद थिएटर से निकल जान बचाकर भागी थी. इस पर सलमान खान ने एक पोस्ट में फैंस से रिक्वेस्ट की थी कि ऐसा ना करें. वहीं. अब बीते दिन 23 नवंबर को सलमान खान को एक इंटरव्यू में देखा थिएटर में पटाखे फोड़ने और पोस्टर पर दूध चढ़ाने पर अपनी राय दी है.

  • #WATCH | On his film Tiger 3, actor Salman Khan says, " It was Diwali time and the World Cup was going on and everyone's interest was in that but despite that the numbers that we have received are wonderful...we're very grateful and happy about it" (23/11) pic.twitter.com/47HtERfPGp

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेरे पोस्टर पर दूध मत चढ़ाओ- सलमान खान

जब इस इंटरव्यू में सलमान खान से थिएटर में पटाखे जलाने वाली घटना पर बात की गई तो इस पर सलमान खान ने कहा, 'थिएटर में पटाखे जलाना बेहद खतरनाक है और ऐसा नहीं करना चाहिए और एक बात पोस्टर पर दूध चढ़ाना भी सही नहीं हैं, मैं मानता हूं फैंस का क्रेज होता है और वो एक्साइटमेंट में यह सब करते हैं, पोस्टर पर दूध चढ़ाने से अच्छा है कि वो गरीब बच्चों को दूध बांटें, नाकि पोस्टर पर चढ़ाए.

  • #WATCH | Actor Salman Khan says, " Bursting crackers inside theatres is dangerous and I am not at all in support of this. Also, instead of pouring milk(on pictures of actors), poor children must be fed with it" (23/11) pic.twitter.com/qZRF2TgZMA

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फटे-पुराने जूते पहनकर पहुंचे सलमान खान

बता दे, सलमान खान का यह वही इंटरव्यू है, जिसमें सलमान खान को फटे-पुराने जूतों में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर सलमान खान की यह तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH : कैटरीना कैफ संग इंटरव्यू में फटे-पुराने जूते पहने दिखे सलमान खान, वायरल वीडियो को देख फैंस का लगा झटका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.