मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने एक दोस्त की वेडिंग अटेंड की. जहां दोनों स्टार्स ने स्टेज पर जमकर डांस किया. उनके डांस के क्लिप को अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. जिसमें दोनों एक्टर्स डीजे पर अपने हिट सॉन्ग्स पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस क्लिप को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन लिखा, 'कूलेस्ट'.
'गुंडे' फेम रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जब किसी फंक्शन या पार्टी को अटेंड करते हैं तो अलग ही रंग जम जाता है. फैंस उन्हें बाबा कहकर बुलाते हैं. जब हाल ही में दोनों ने एक साथ दोस्त की वेडिंग अटेंड की तो महफिल जमा दी. दोनों डीजे बन गए. और अपने अपने हिट सॉन्ह पर परफॉर्मेंस दिया. रणवीर और अर्जुन ने अपनी फिल्म गुंडे के हिट सॉन्ग तुने मारी एंट्री यार पर जमकर डांस किया और स्टेज पर आग लगा दी. इसके अलावा उन्होंने अपने सुपरहिट सॉन्ग्स, हुआ छोकरा जवां रे और खली बली पर भी डांस किया.
रणवीर किसी भी पार्टी में अपनी एनर्जी से स्टेज पर आग लगा देते हैं, और डीजे का काम खुद संभाल लेते हैं. दोस्त की शादी में अर्जुन ने उनका साथ दिया और दोनों ने महफिल लूट ली. वहीं मलाइका ने दोनों के डांस के वीडियो शेयर की और लिखा,'कूलेस्ट डीजेस इन द हाउस'. अर्जुन कपूर और रणवीर सिं रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंगम 3 में दिखाई देंगे. जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी हैं.
यह भी पढ़ें: |