मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब से राज्य सभा सासंद राघव चड्ढा संग शादी करने जा रही हैं. मौजूदा साल की 13 मई को कपल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में परिजन और खास रिश्तेदारों के बीच सगाई रचाई थी. कपल अब राजस्थान के उदयपुर में शादी करने का प्लान कर चुका है और दोनों वेडिंग वेन्यू के लिए उदयपुर भी जा चुके हैं. सगाई के बाद से परिणीति और राघव अब खुलकर अपने सामने आ चुके हैं और बार-बार सुर्खियों में आ रहे हैं. अब कपल को एक बार फिर स्पॉट किया गया है. यहां, परिणीति का शानदार वेलकम हुआ और एक्ट्रेस खाकी रंग के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में परिणीति चोपड़ा को बेहद खुश देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने खाकी रंग का सूट पहना हुआ और सिर पर चश्मा लगाया हुआ है. वहीं परिणीति के होने वाले सैयां राघव ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पर ग्रे रंग की बास्कट पहनी हुई है और पूरे नेता लुक में कूल लग रहे हैं.
यह वीडियो पंजाब का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि परिणीति ने हाल ही में मंगेतर राघव संग स्वर्णमंदिर के दर्शन कर पंजाब ऑफिस पहुंची हैं. जहां, भगवंत मान की आप सरकार है. यहां, परिणीति चोपड़ा बीते दिनों से पहुंची हुई हैंं. पंजाब के आप के पार्टी मुख्यालय में परिणीति चोपड़ा का जोरदार स्वागत किय गया है.
कब होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी?
कहा जा रहा है कि कपल विंटर वेडिंग का प्लान बना रहा है. कपल इस साल के अंत तक शादी कर लेगा. मीडिया की मानें तो कपल उदयपुर के ओबरॉय उदयविलास में शाही अंदाज में शादी रचाएगा. अब परिणीति के फैंस को शादी की डेट के एलान का इंतजार है.