हैदराबाद : 70 के दशक में फिल्मी करियर शुरू करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उम्र के 8वें दशक में पहुंच चुके हैं. बिग बी आज 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मना रहे हैं. इस खास दिन में अमिताभ बच्चन अपने फैंस को भी नहीं भूलते हैं. वहीं, बिग बी के फैंस को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. शहंशाह को लाखों-करोड़ों फैंस सोशल मीडिया पर जन्मदिन विश कर रहे हैं, तो कई फैंस हैं जो बिग बी के बंगले जलसा पहुंचकर उन्हें बर्थडे की बधाई देने पहुंचे हैं. इस कड़ी में जलसा के बाहर बिग के सुपर फैंस को भी देखा जा रहा है. यह सुपर फैंस वो हैं, जो बिग बी के हमशक्ल हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जलसा के बाहर अमिताभ बच्चन के कई हमशक्ल फैंस देखे जा रहे हैं, जिनकी आंखों में बस बिग बी से मिलने की तड़प नजर आ रही है. वहीं, बिग बी के इन सुपर फैंस को भी लोग घेरे हुए हैं और उनके साथ जमकर तस्वीरें निकलवा रहे हैं.
बता दें, अमिताभ बच्चन हर साल की तरह इस साल भी बीती रात अपने बंगले जलसा से बाहर आकर फैंस को अपनी एक झलक दिखलाई और बर्थडे विश करने पर उनका आभार जताया.
यह पहली बार नही हैं, अमिताभ बच्चन ने बताया है कि वह स्टार बनने के बाद से हर संडे अपने घर के बाहर जुटे फैंस से मिलने आते रहे हैं और यह सिलसिला आज भी जारी है. वहीं, आपको बता दें, बिग बी इंस्टाग्राम के तेजी से चलन में आने के बाद से आज भी हर रविवार बंगले जलसा के बाहर अपने फैंस से मिलने आते हैं.
हमारी ओर से भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेरों बधाईयां
अमिताभ बच्चन के बर्थडे से जुड़ीं खबरें ये भी पढे़ं : Big B Birthday : बेटी से नातिन समेत फैमिली ने बिग बी पर लुटाया प्यार, महानायक घर के बाहर लगा फैंस का जलसा ये भी पढे़ं : Happy B'day Amitabh Bachchan : बिग बी हैं घर में सबसे कमाऊ मेंबर, 81 की उम्र में भी बेटे-बहू से बहुत ज्यादा है इनकम ये भी पढे़ं : HBD Big B: 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे अमिताभ को इन आइकॉनिक डायलॉग्स ने बनाया 'सदी का महानायक' |