ETV Bharat / entertainment

Vivek Agnihotri on Rahul gandhi : राहुल गांधी के 'पायलट को प्लेन से...कमेंट पर विवेक अग्निहोत्री ने ली चुटकी, बोले- मेरा रविवार बना दिया - विवेक अग्निहोत्री राहुल गांधी मजाक

सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के एक बयान को लेकर उनकी चुटकी ली. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर हंसी हंसी में अपनी बात कह दी है.

Vivek Agnihotri on Rahul gandhi
विवेक अग्निहोत्री राहुल गांधी
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 4:07 PM IST

मुंबई: 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनका रविवार बहुत मजेदार हो गया है. दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हवाई यात्रा पर राहुल गांधी की टिप्पणियों वाले एक वीडियो को शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया पर यह बात कही है. कांग्रेस नेता के भारत जोड़ो यात्रा पर एक इंटरव्यू को लेकर उन्होंने मजाक उड़ाते हुए यह बात कही है, यहां देखिए.

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक साक्षात्कार के क्लिप पर को शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेरा रविवार बन गया और मैं उड़ रहा हूं...आप.' यह वीडियो एक इंटरव्यू का है, जहां राहुल गांधी से पूछा जा रहा है कि पायलट बनकर कैसा लगता है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे पायलट बनना चाहते हैं. इसपर राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने अपने स्वर्गीय प्रधान मंत्री राजीव गांधी से प्लेन उड़ाना सीखा है.

विवेक के ट्वीट शेयर करते ही यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर जमकर ट्वीट की. एक ट्विटर यूजर ने कहा 'पायलट को विमान के आगे होना था, उन्होंने लिखा, 'अगर पायलट ऐसा करते हैं तो मुझे डर लगता है! कॉकपिट और विमान के आगे नहीं हैं. दूसरे यूजर ने लिखा 'क्या आप विमान उड़ा रहे हैं या विमान आपको उड़ा रहा है, कृपया सुनिश्चित करें. वहीं, एक यूजर ने राहुल का बचाव करते हुए लिखा, 'मैं समझ सकता हूं कि जब आप किसी से नफरत करने की मानसिकता रखते हैं तो सरल अंग्रेजी और तर्क को समझना मुश्किल होता है.'

आगे बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कथित तौर पर देश के मुख्य राजनीतिक मुद्दों पर जागरूकता को लेकर अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. वर्तमान में वह जम्मू और कश्मीर हैं. सुपरस्टार कमल हासन, अमोल पालेकर, पूजा भट्ट के साथ ही स्वरा भास्कर जैसे कई सितारे इस यात्रा में उनका हाथ थाम चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस से चमकी इनकी किस्मत, सलमान खान देंगे फिल्म में चांस

मुंबई: 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनका रविवार बहुत मजेदार हो गया है. दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हवाई यात्रा पर राहुल गांधी की टिप्पणियों वाले एक वीडियो को शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया पर यह बात कही है. कांग्रेस नेता के भारत जोड़ो यात्रा पर एक इंटरव्यू को लेकर उन्होंने मजाक उड़ाते हुए यह बात कही है, यहां देखिए.

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की एक साक्षात्कार के क्लिप पर को शेयर कर कैप्शन में लिखा 'मेरा रविवार बन गया और मैं उड़ रहा हूं...आप.' यह वीडियो एक इंटरव्यू का है, जहां राहुल गांधी से पूछा जा रहा है कि पायलट बनकर कैसा लगता है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे पायलट बनना चाहते हैं. इसपर राहुल ने कहा कि उन्होंने अपने अपने स्वर्गीय प्रधान मंत्री राजीव गांधी से प्लेन उड़ाना सीखा है.

विवेक के ट्वीट शेयर करते ही यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर जमकर ट्वीट की. एक ट्विटर यूजर ने कहा 'पायलट को विमान के आगे होना था, उन्होंने लिखा, 'अगर पायलट ऐसा करते हैं तो मुझे डर लगता है! कॉकपिट और विमान के आगे नहीं हैं. दूसरे यूजर ने लिखा 'क्या आप विमान उड़ा रहे हैं या विमान आपको उड़ा रहा है, कृपया सुनिश्चित करें. वहीं, एक यूजर ने राहुल का बचाव करते हुए लिखा, 'मैं समझ सकता हूं कि जब आप किसी से नफरत करने की मानसिकता रखते हैं तो सरल अंग्रेजी और तर्क को समझना मुश्किल होता है.'

आगे बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कथित तौर पर देश के मुख्य राजनीतिक मुद्दों पर जागरूकता को लेकर अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. वर्तमान में वह जम्मू और कश्मीर हैं. सुपरस्टार कमल हासन, अमोल पालेकर, पूजा भट्ट के साथ ही स्वरा भास्कर जैसे कई सितारे इस यात्रा में उनका हाथ थाम चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस से चमकी इनकी किस्मत, सलमान खान देंगे फिल्म में चांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.