ETV Bharat / entertainment

Vishal Vs CBFC : सेंसर बोर्ड भ्रष्टाचार केस में एक्शन से खुश हुए विशाल, एक्टर ने पीएम मोदी को कहा थैंक्यू - Vishal thanks pm modi

अब एक्टर विशाल ने आज 30 सितंबर को इस केस पर त्वरित कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया है. एक्टर ने अपने अपने एक्स हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर पीएम मोदी को इसके लिए थैंक्स कहा है.

Vishal thanks
सेंसर बोर्ड भ्रष्टाचार केस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 11:23 AM IST

हैदराबाद : साउथ एक्टर विशाल का सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार का मामला अब जांच के घेरे में आ गया है. विशाल ने पहले अपने एक्स हैंडल पर इस मामले को उजागर किया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस ओर कड़ा कदम उठाने की अपील की. एक्टर की अपील पर संज्ञान लेते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर जांच का आदेश पास किया. अब एक्टर विशाल ने आज 30 सितंबर को इस केस पर त्वरित कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया है. एक्टर ने अपने अपने एक्स हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर पीएम मोदी को इसके लिए थैंक्स कहा है.

  • I sincerely thank @MIB_India for taking immediate steps on this important matter pertaining to corruption issue in #CBFC Mumbai. Thank you very much for the necessary action taken and definitely hoping for this to be an example for every government official who intends to or is…

    — Vishal (@VishalKOfficial) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी को थैंक्स- विशाल

एक्टर विशाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, सीबीएफसी (मुंबई) में भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित इस अहम केस पर तत्काल कदम उठाने के लिए मैं सूचना व प्रसारण मंत्रालय का दिल से धन्यवाद करता हूं, इसमें आवश्यक कार्रवाई के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और निश्चित रूप से उम्मीद है कि यह हर सरकारी अधिकारी के लिए एक उदाहरण होगा, जो भ्रष्टाचार में लिप्त है, और अब देश की सेवा करने के लिए ईमानदार मार्ग अपनाएगा न कि भ्रष्टाचार के कदम, मैं एक बार फिर अपने प्रधान मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धन्यवाद कहना चाहता हूं, इस पहल के लिए अब हर कोई तैयार है, यह मेरे और लोगों के लिए एक उम्मीद की भावना पैदा करता है, अब भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्ति मिलेगी जय-हिंद.

  • The issue of corruption in CBFC brought forth by actor @VishalKOfficial is extremely unfortunate.

    The Government has zero tolerance for corruption and strictest action will be taken against anyone found involved. A senior officer from the Ministry of Information & Broadcasting…

    — Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले में जांच शुरू

इससे पहले बीती 29 सितंबर को सूचना व प्रसारण मंत्रालय के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस संदर्भ में एक पोस्ट शेयर किया गया था. इसमें लिखा था, अभिनेता विशाल ने सीबीएफसी में भ्रष्टाचार के मामले को उठाया है, यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है, सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इस मामले में कड़ा कदम उठाएगी, मंत्रालय की ओर से एक सीनियर ऑफिसर को आज से इसकी जांच शुरू करने के लिए मुंबई भेजा गया है, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सीबीएफसी में ऐसे किसी भी मामलों के बारे में jsfilms.inb@nic.in पर जानकारी दें, मंत्रालय के साथ सहयोग करें.

सीबीआई जांच की मांग

एक इंटरव्यू में जब अशोक पंडित से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'IFTDA की ओर से हम सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और मशहूर राइटर प्रसून जोशी को एक पत्र लिख रहे हैं, इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, जिन लोगों ने एक्टर से घूस ली है वो सेंसर बोर्ड के लोग नहीं हैं, इसलिए पैसा जिसे भी दिया गया, उसकी जांच होनी चाहिए'.

क्या है विशाल का आरोप ?

विशाल ने बीती 28 सितंबर को अपने एक्स हैंडल आकर एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया, सिल्वर स्क्रीन पर करप्शन को दिखाना तो ठीक है, लेकिन असल जिंदगी में यह हजम नहीं होता है, खासतौर पर सरकारी ऑफिस में, इससे भी बुरी बात यह है कि करप्शन सेंसर बोर्ड (CBFC) में हो रहा है, मुझे अपनी फिल्म मार्क एंटनी के के हिंदी वर्जन के लिए 6.5 लाख रुपये देने पड़े, स्क्रीनिंग के लिए 3 लाख और सर्टिफिकेट के लिए 3.5 लाख दिए, यह पहली बार है, जब मुझे सेंसर बोर्ड में करप्शन का सामना करना पड़ा है, फिल्म रिलीज के कगार पर थी और हमारे पास और कोई चारा नहीं था, क्योंकि फिल्म पर बहुत पैसा लगा हुआ है.

पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम से की थी अपील

वहीं, अपने पोस्ट में एक्टर ने पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील भी की थी. एक्टर ने कहा था, मैं इस मामले को महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के ध्यान में ला रहा हूं, ऐसा करना ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि भविष्य में प्रोड्यूर्स के लिए भी कंफर्ट होगा, मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है, सारे सबूत पेश हैं, उम्मीद करता हूं कि हमेशा की तरह जीत सच की हो'. बता दें, एक्टर ने सबूत के तौर पर इस मामले से जुड़े बैंक के सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स साझा की हैं.

ये भी पढें : South Actor Vishal: साउथ के इस सुपरस्टार ने CBFC पर लगाया रिश्वत का आरोप, पीएम मोदी से की अपील

हैदराबाद : साउथ एक्टर विशाल का सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार का मामला अब जांच के घेरे में आ गया है. विशाल ने पहले अपने एक्स हैंडल पर इस मामले को उजागर किया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस ओर कड़ा कदम उठाने की अपील की. एक्टर की अपील पर संज्ञान लेते हुए सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पर जांच का आदेश पास किया. अब एक्टर विशाल ने आज 30 सितंबर को इस केस पर त्वरित कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया है. एक्टर ने अपने अपने एक्स हैंडल पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर पीएम मोदी को इसके लिए थैंक्स कहा है.

  • I sincerely thank @MIB_India for taking immediate steps on this important matter pertaining to corruption issue in #CBFC Mumbai. Thank you very much for the necessary action taken and definitely hoping for this to be an example for every government official who intends to or is…

    — Vishal (@VishalKOfficial) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी को थैंक्स- विशाल

एक्टर विशाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, सीबीएफसी (मुंबई) में भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित इस अहम केस पर तत्काल कदम उठाने के लिए मैं सूचना व प्रसारण मंत्रालय का दिल से धन्यवाद करता हूं, इसमें आवश्यक कार्रवाई के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और निश्चित रूप से उम्मीद है कि यह हर सरकारी अधिकारी के लिए एक उदाहरण होगा, जो भ्रष्टाचार में लिप्त है, और अब देश की सेवा करने के लिए ईमानदार मार्ग अपनाएगा न कि भ्रष्टाचार के कदम, मैं एक बार फिर अपने प्रधान मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धन्यवाद कहना चाहता हूं, इस पहल के लिए अब हर कोई तैयार है, यह मेरे और लोगों के लिए एक उम्मीद की भावना पैदा करता है, अब भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्ति मिलेगी जय-हिंद.

  • The issue of corruption in CBFC brought forth by actor @VishalKOfficial is extremely unfortunate.

    The Government has zero tolerance for corruption and strictest action will be taken against anyone found involved. A senior officer from the Ministry of Information & Broadcasting…

    — Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मामले में जांच शुरू

इससे पहले बीती 29 सितंबर को सूचना व प्रसारण मंत्रालय के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस संदर्भ में एक पोस्ट शेयर किया गया था. इसमें लिखा था, अभिनेता विशाल ने सीबीएफसी में भ्रष्टाचार के मामले को उठाया है, यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है, सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है और इस मामले में कड़ा कदम उठाएगी, मंत्रालय की ओर से एक सीनियर ऑफिसर को आज से इसकी जांच शुरू करने के लिए मुंबई भेजा गया है, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सीबीएफसी में ऐसे किसी भी मामलों के बारे में jsfilms.inb@nic.in पर जानकारी दें, मंत्रालय के साथ सहयोग करें.

सीबीआई जांच की मांग

एक इंटरव्यू में जब अशोक पंडित से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, 'IFTDA की ओर से हम सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और मशहूर राइटर प्रसून जोशी को एक पत्र लिख रहे हैं, इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, जिन लोगों ने एक्टर से घूस ली है वो सेंसर बोर्ड के लोग नहीं हैं, इसलिए पैसा जिसे भी दिया गया, उसकी जांच होनी चाहिए'.

क्या है विशाल का आरोप ?

विशाल ने बीती 28 सितंबर को अपने एक्स हैंडल आकर एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में उन्होंने बताया, सिल्वर स्क्रीन पर करप्शन को दिखाना तो ठीक है, लेकिन असल जिंदगी में यह हजम नहीं होता है, खासतौर पर सरकारी ऑफिस में, इससे भी बुरी बात यह है कि करप्शन सेंसर बोर्ड (CBFC) में हो रहा है, मुझे अपनी फिल्म मार्क एंटनी के के हिंदी वर्जन के लिए 6.5 लाख रुपये देने पड़े, स्क्रीनिंग के लिए 3 लाख और सर्टिफिकेट के लिए 3.5 लाख दिए, यह पहली बार है, जब मुझे सेंसर बोर्ड में करप्शन का सामना करना पड़ा है, फिल्म रिलीज के कगार पर थी और हमारे पास और कोई चारा नहीं था, क्योंकि फिल्म पर बहुत पैसा लगा हुआ है.

पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम से की थी अपील

वहीं, अपने पोस्ट में एक्टर ने पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील भी की थी. एक्टर ने कहा था, मैं इस मामले को महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के ध्यान में ला रहा हूं, ऐसा करना ना सिर्फ मेरे लिए बल्कि भविष्य में प्रोड्यूर्स के लिए भी कंफर्ट होगा, मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है, सारे सबूत पेश हैं, उम्मीद करता हूं कि हमेशा की तरह जीत सच की हो'. बता दें, एक्टर ने सबूत के तौर पर इस मामले से जुड़े बैंक के सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स साझा की हैं.

ये भी पढें : South Actor Vishal: साउथ के इस सुपरस्टार ने CBFC पर लगाया रिश्वत का आरोप, पीएम मोदी से की अपील
Last Updated : Sep 30, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.