ETV Bharat / entertainment

Watch : पेरिस में एफिल टावर के सामने बेटी संग नाचीं सुष्मिता सेन, वीडियो देख खुश हुआ फैंस का दिल - Sushmita Sen Eiffel Tower with daughter Alisah

Watch : सुष्मिता सेन ने अपनी छोटी बेटी अलिशा संग पेरिस स्थित एफिल टावर के सामने खूबसूरत डांस किया है और अब फैंस इसे खूब लाइक कर रहे हैं.

Sushmita Sen
पेरिस में एफिल टावर के सामने बेटी संग नाचीं सुष्मिता सेन
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 1:08 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 1:18 PM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी छोटी बेटी अलीशा को पेरिस लेकर गई हुई हैं. अलीशा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाली हैं. इससे पहले बेटी का अच्छा मूड बनाने और उनका दिल बहलाने के लिए सुष्मिता ने उन्हें पेरिस का एफिल टावर दिखाया है. अलीशा पहली बार पेरिस गई हैं. यहां, सुष्मिता ने बेटी का दिन बनाने के लिए उनके साथ खूब मस्ती की और डांस भी किया. यह सब देख अलीशा बेहद खुश हैं और अपनी पहली पेरिस ट्रिप को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. सुष्मिता ने पेरिस के एफिल टावर से बेटी अलीशा संग खूबसूरत नजारे का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं.

सुष्मिता सेन बेटी अलीशा संग एफिल टावर के सामने नाचती दिख रही हैं. सुष्मिता हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं. सुष्मिता ने ब्लैक मिनी ड्रेस पर व्हाइट ब्लेजर डाला हुआ है और वहीं अलीशा भी व्हाइट कॉस्ट्यूम में बेहद क्यूट दिख रही हैं. बेटी संग इस खूबसूरत डांस का वीडियो शेयर कर सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है, मेरी शोना की पहली पेरिस ट्रिप, इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाएंगी, वक्त कैसे इतनी जल्दी बीत जाता है, लेकिन मैं इस डांस को देख हमेशा उसे याद करूंगी.

फैंस का दिल हुआ बाग-बाग

वहीं, सुष्मिता सेन के इस यादगार वीडियो को देख उनके फैंस का दिल बाग-बाग हो गया है. वो इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि मां-बेटी का प्यार सबसे अनोखा होता है. एक फैन ने लिखा है, देखते ही देखते अलीशा इतना बड़ी हो गईं और अब हमें छोड़कर विदेश जा रही हैं'. एक और फैन लिखता है, फिल्म चिंगारी के दौरान अलीशा तो आपकी गोद में थी और अब वह एक रॉकस्टार लग रही हैं, वाकई में वक्त तेजी से बीतता है'. वहीं, सुष्मिता के इस पोस्ट उनके भाई की एक्स वाइफ चारू असोपा ने भी कमेंट किया है. इस वीडियो पर चारू हार्ट इमोजी छोड़ा है.

सुष्मिता सेन का वर्कफ्रंट

सुष्मिता सेन की आने वाली फिल्मों में वेब सीरीज आर्या 3 और फिल्म ताली है जिसमें वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाएंगी.

ये भी पढे़ं : Sushmita Sen Taali: 'मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं', सुष्मिता सेन ने शेयर किया 'ताली' का दिलचस्प वीडियो

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी छोटी बेटी अलीशा को पेरिस लेकर गई हुई हैं. अलीशा अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाली हैं. इससे पहले बेटी का अच्छा मूड बनाने और उनका दिल बहलाने के लिए सुष्मिता ने उन्हें पेरिस का एफिल टावर दिखाया है. अलीशा पहली बार पेरिस गई हैं. यहां, सुष्मिता ने बेटी का दिन बनाने के लिए उनके साथ खूब मस्ती की और डांस भी किया. यह सब देख अलीशा बेहद खुश हैं और अपनी पहली पेरिस ट्रिप को खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. सुष्मिता ने पेरिस के एफिल टावर से बेटी अलीशा संग खूबसूरत नजारे का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं.

सुष्मिता सेन बेटी अलीशा संग एफिल टावर के सामने नाचती दिख रही हैं. सुष्मिता हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं. सुष्मिता ने ब्लैक मिनी ड्रेस पर व्हाइट ब्लेजर डाला हुआ है और वहीं अलीशा भी व्हाइट कॉस्ट्यूम में बेहद क्यूट दिख रही हैं. बेटी संग इस खूबसूरत डांस का वीडियो शेयर कर सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है, मेरी शोना की पहली पेरिस ट्रिप, इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाएंगी, वक्त कैसे इतनी जल्दी बीत जाता है, लेकिन मैं इस डांस को देख हमेशा उसे याद करूंगी.

फैंस का दिल हुआ बाग-बाग

वहीं, सुष्मिता सेन के इस यादगार वीडियो को देख उनके फैंस का दिल बाग-बाग हो गया है. वो इस वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि मां-बेटी का प्यार सबसे अनोखा होता है. एक फैन ने लिखा है, देखते ही देखते अलीशा इतना बड़ी हो गईं और अब हमें छोड़कर विदेश जा रही हैं'. एक और फैन लिखता है, फिल्म चिंगारी के दौरान अलीशा तो आपकी गोद में थी और अब वह एक रॉकस्टार लग रही हैं, वाकई में वक्त तेजी से बीतता है'. वहीं, सुष्मिता के इस पोस्ट उनके भाई की एक्स वाइफ चारू असोपा ने भी कमेंट किया है. इस वीडियो पर चारू हार्ट इमोजी छोड़ा है.

सुष्मिता सेन का वर्कफ्रंट

सुष्मिता सेन की आने वाली फिल्मों में वेब सीरीज आर्या 3 और फिल्म ताली है जिसमें वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत का किरदार निभाएंगी.

ये भी पढे़ं : Sushmita Sen Taali: 'मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं', सुष्मिता सेन ने शेयर किया 'ताली' का दिलचस्प वीडियो

Last Updated : Jul 6, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.