मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपना हॉलीवुड डेब्यू xXx: The Return of Xander Cage फिल्म से किया था. जिसमें उन्हें अमेरिकन एक्टर विन डीजल के साथ कास्ट किया गया था. यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. हाल ही में विन ने एक्ट्रेस के नाम एक स्पेशल नोट लिखा और साथ ही इंस्टाग्राम पर दीपिका के साथ एक फोटो पोस्ट की.
विन डीजल ने दीपिका के लिए लिखा,'दीपिका पादुकोण मेरे उन फेवरेट लोगों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है. वो ही मुझे भारत लेकर आई, एंड आई लव्ड इट. मैं अपनी वापसी के लिये तैयार हूं आलवेज लव'. दीपिका पादुकोण कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से प्रशंसकों को खुश करती रही हैं. वे हॉलीवुड में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं.
भारत में फिल्म के प्रमोशन के दौरान विन डीजल को देश को एक्सप्लोर करने का मौका मिला था. भारत में अपनी पहली विजिट के बाद विन अब फिर से देश का दौरा करना चाह रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की और लिखा, 'स्पिरिट ने मुझे लीड किया... वह मुझे भारत ले आई और मुझे बहुत अच्छा लगा. सारा प्यार, हमेशा.
दीपिका ने भी विन की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान विन और दीपिका एक साथ भारत के एक में एक छोटी विजिट पर गए. फिल्म के सेट पर ही विन और दीपिका के बीच दोस्ती हो गई जो आज भी कायम है.