मुंबई: एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर ने पिछले साल 2022 फरवरी में शादी के बंधन में बंधे थे. पिछले साल दोनों ने पारंपरिक तरीके से शादी की थी. एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों जल्द मम्मी-पापा बनने के लिए तैयार है. इस खबर को सुनकर दोनों के फैंस के बीच काफी उत्साह है. इस खबर को विक्रांत और शीतल के एक करीबी ने साझा किया है. उनके मुताबिक दोनों एक बच्चे की उम्मीद कर रहे है. विक्रांत और शीतल इस न्यूज से काफी ज्यादा खुश है.
दोनों खुशी से झूम रहे है. विक्रांत और शीतल ने अपने बेबी को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि दोनों की शादी को एक साल से ज्यादा हो गया है. इसके साथ ही नए राह के लिए तैयार हो गए है. विक्रांत और शीतल की प्रेम कहानी की शुरुआत एएलटी बालाजी के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल से हुई थी. दोनों इस शो के जरिए मिले और बाद में अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को परिवार से मिलाया और शादी तय हो गई.
साल 2019 में दोनों की सगाई हो गई. इसके बाद 19 फरवरी 2022 में विक्रांत और शीतल शादू के बंधन में बंध गए. दोनों ने अपनी शादी की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी. फोटो में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे. उनकी शादी की खुशी चेहरे पर दिख रही थी. अब जल्द दोनों माता-पिता बनने वाले है.