मुंबई : बॉलीवुड में इस वक्त एक्टर विजय वर्मा और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया खूब चर्चा में हैं. हाल ही में इस कपल की सीरिज लस्ट स्टोरीज 2 रिलीज हुई है, जिसमें इस कथित कपल को इंटिमेट सीन करते देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस सीरीज की शूटिंग के दौरान कपल के बीच नजदीकी बढ़ी और अब एक-दूजे को डेट कर रहे हें. विजय और तमन्ना एक-दूजे को लेकर अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं. अब हाल ही में तमन्ना भाटिया का सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर से नया सॉन्ग कावाला रिलीज हुआ है. देखते ही देखते यह गाना सोशल मीडिया पर खूब हिट हो रहा है. वहीं, इस गाने में तमन्ना भाटिया की भी खूबसूरती देखते ही बन रही और सबसे ज्यादा एक्ट्रेस के डांस मूव्स उनके फैंस को हिला रहे हैं.
![Vijay- Tamannaah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2023/18960196_1.png)
इतना ही नहीं, तमन्ना का सॉन्ग कावाला पर शानदार डांस देख विजय वर्मा का दिल भी जोरों से धड़क रहा है. एक्टर ने गर्लफ्रेंड तमन्ना का इस गाने से एक स्क्रीनशॉट शेयर कर शानदार कमेंटस किया है. विजय ने लिखा है,. यह गाना फायर है... सिनेमा गॉड और गोडेस.
जेलर के बारे में
बता दें, रजनीकांत एक्शन-कॉमेडी फिल्म जेलर से एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं. फिल्म जेलर को नेलसन दिलीप कुमार ने डायरेक्ट किया है. रजनीकांत और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म जेलर आगामी 10 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले कावाला गाना रिलीज किया गया, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये भी पढ़ें : WATCH : जोरों से धक-धक करने लगेगा दिल, अगर देख ली तमन्ना भाटिया की ये REEL