हैदराबाद : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोड्क्शन तले बनी फिल्म 'लाइगर' को रिलीज होने में अभी 50 दिन बाकी हैं. इससे पहले करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक और नया पोस्टर जारी किया है. साथ ही फिल्म से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी दर्शकों तक पहुंचाई हैं. फिल्म 'लाइगर' की मुख्य स्टारकास्ट साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे हैं. विजय इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करण जौहर ने बुधवार (6 जुलाई) को फिल्म 'लाइगर' का नया पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'आपके सामने 50 दिनों बाद जो पेश होने जा रहा है उसकी एक और प्यारी झलक...चलो कुछ बड़े म्यूजिक के साथ सेलिब्रेट करते हैं'.
इसके बाद करण ने कैप्शन में नीचें लिखा है, 'फिल्म का पहला सॉन्ग अकड़ी-पकड़ी 11 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है और इससे पहले इस गाने का प्रोमो 8 जुलाई को देखने को मिलेगा'. बता दें, साउथ डायरेक्टर पुरी जगन्नाध ने फिल्म लाइगर को डायरेक्ट किया है. फिल्म इस साल 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म के नये पोस्टर की बात करें तो वह बहुत ही फनी है. इसमें विजय देवराकोंडा और अनन्या पांडे बहुत खुश दिख रहे हैं. दरअसल, पोस्टर में देखा जा रहा है कि विजय अपनी अंगुली से अनन्या से सीटी बजवा रहे हैं. बता दें, यह पोस्टर फिल्म के पहले गाने 'अकड़ी-पकड़ी' का है.
फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में दुनिया के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन भी इस फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आगाज होने जा रहा है.शो से जुड़े कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं.
ये भी पढे़ं : खिली धूप में छोटी ड्रेस पहन घास पर बैठ जाह्नवी कपूर ने दिए पोज, मन मोह लेगीं तस्वीरें