मुंबई: विक्की कौशल अपनी आगामी फिल्म 'सैम बहादुर' से एक बार फिर फैंस और दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. उरी एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए शहर-शहर का भ्रमण कर रहे हैं. अब वह अपनी कास्ट के साथ वााघा बॉर्डर पहुंच गए हैं. एक्टर ने मौके से अपनी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपने फैंस का जोश हाई करते दिखें.
विक्की कौशल ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने फिल्म प्रमोशन का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'वाघा बोर्डर, अमृतसर. हमारी रक्षा की पहली लाइन बीएसएफ को दिल से सलाम. जय हिन्द.'
वीडियो की शुरुआत वाघा बॉर्डर के मुख्य द्वार से होती है. इसके बाद विक्की कौशल एक डायरी में अपना सिग्नेचर करते नजर आते हैं. उन्हें अपनी टीम और बीएसएफ जवानों के साथ 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है.
वीडियो में उनके सान्या मल्होत्रा और मेघना गुलजार को भी नजर आ रही हैं. मौके पर मौजूद अफसरों के साथ विक्की कौशल को देखा जा सकता है. सैम बहादुर को देख फैंस काफी खुश होते हैं. इस दौरान विक्की कौशल बीएसएफ जवानों के लिए जोरदार तालियां बजवाते हैं. टीम वहां भारत-पाकिस्तान का परफॉर्म देखती हैं. आखिरी में विक्की कौशल और सैम बहादुर की टीम को बीएसएफ जवानों के साथ तस्वीरें क्लिक कराते हुए नजर आते हैं.
इससे पहले विक्की अपने सैम बहादुर की टीम के साथ स्वर्ण मंदिर गए थे. यहां उन्होंने माथा टेकते हुए हुए अपनी आगामी फिल्म के दुआ मांगी. स्वर्ण मंदिर से एक्टर ने कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की.
सैम बहादुर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए लगभग एक सप्ताह बाकी है. विक्की कौशल की आने वाली यह देशभक्ति फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने उतरेगी. विक्की की यह फिल्म भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्की सैम मानेक शॉ की भूमिका निभाते दिखेंगे.