मुंबई : मां के लिए प्यार का अंत कभी-भी नहीं हो सकता है और बात मां के किसी स्पेशल दिन का हो तो वो दिन सभी के लिए खास बन जाता है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर और कैटरीना कैफ के लवली हस्बैंड विक्की कौशल ने अपनी मां को जन्मदिन पर शानदार अंदाज में विश किया है. सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्होंने बर्थडे विश किया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड तस्वीर के साथ उन्होंने खूबसूरत कैप्शन भी दिया. मां और बेटे की बंधन वाली तस्वीर को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. एक्टर ने आज (17 सितंबर) मां के साथ एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है, जिसमें दोनोंं बेहद खुश नजर आ रहे हैं और एक खूबसूरत पल को जीते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में विक्की की मां वीना कौशल को उनके ऊपर अपना चेहरा रखते हुए नजर आ रही हैं वहीं, विक्की मां को गर्मजोशी के साथ गले लगाते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा प्यारी! मां. इसके साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी दिया.
विक्की कौशल की पोस्ट पर फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी कमेंट किया है. आदिपुरुष एक्ट्रेस कृति सेनन ने लिखा 'सो क्यूट'. वहीं, फैंस भी भर भरकर उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे और मां के लिए बेटे की पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा आपका खूबसूरत तरह से आई लिखना और भी सुंदर है तो एक अन्य ने लिखा बहुत सुंदर पोस्ट. वहीं, दूसरे ने लिखा बहुत प्यारा.
इस बीच विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी हिट फिल्मों और शानदार एक्टिंग की दम पर फैंस के बीच छाए हुए हैं. उनकी पिछली रिलीज 'जरा हटके जरा बचके' भी बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान नजर आई थीं. एक्टर जल्द ही विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित 'द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली' की रिलीज़ के लिए तैयार हैं और जोर शोरों के साथ प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी.