मुंबई : विक्की कौशल एक बार फिर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. बीते कुछ समय पहले विक्की और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर जो फिल्म शूट हुई थी उसका नाम अब सामने आ गया है. फिल्म का नाम 'मेरे महबूब मेरे सनम' है. करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं. वहीं, इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. इस फिल्म में पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी वर्क भी होंगे. वहीं, फैंस को इस फिल्म का लंबा इंतजार नहीं करना पडे़ंगा क्योंकि फिल्म इसी साल रिलीज होने जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म बनकर हुई तैयार?
बता दें, फिल्म का नाम शाहरुख खान की फिल्म डुप्लीकेट के सॉन्ग मेरे महबूब मेरे सनम से प्रेरित है. इस फिल्म को आनंद तिवारी ने बीते साल शूट किया था, जहां, फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम का चल रहा है और आगामी जुलाई में फिल्म का प्रमोशन शुरू हो जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब रिलीज होगी फिल्म ?
वहीं, अब यह फिल्म इस साल रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म रक्षा बंधन के बाद 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में विक्की के फैंस के लिए यह खबर किसी गुन्डन्यूज से कम नहीं है.
इसके अलावा विक्की कौशल फिल्म लुका-छिपी 2 में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह बॉलीवुड की चकाचक गर्ल सारा अली खान के साथ नजर आएंगे और इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर करने जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं : Katrina Pregnancy News: 'बार्बी डॉल' कैटरीना मां बनने की तैयारी में, जानें एक्ट्रेस की क्या है प्रेग्नेंसी प्लानिंग