मुंबई: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ वेकेशन से वापस लौट आए हैं. बीते शनिवार को मुंबई एयरपोस्ट पर कपल को स्पॉट किया गया था. विक्की अपनी पत्नी-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई से बाहर गए थे. सोमवार को पैपराजी ने कपल को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद किया है
एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वेकेशन से लौटे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपल को कैजुअल ड्रेस में देखा जा सकता है. कैटरीना को रिप्ड जीन्स और लाइट येलो कलर के शर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने लाइट मेकअप, ओपन हेयर और ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया है. वहीं, 'उरी' एक्टर ने ब्लू चेक शर्ट और ग्रे कलर का पेंट पहना है.
विक्की कौशल ने कैटरीना को किया बर्थडे विश
बीते रविवार को विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी और कैटरीना की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. फोटोज में कपल समुद्र किनारे एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. कैटरीना अपने खास दिन के लिए येलो कलर का खूबसूरत ड्रेस को चुना था, वहीं विक्की को लाइट स्काई ब्लू शर्ट में देखा जा सकता है. इस प्यारे पल को अपने फैंस संग साझा करते हुए विक्की ने कैप्शन दिया है, 'तुम्हारे जादू का कायल हूं... हर दिन. हैप्पी बर्थडे माई लव.'
कैटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपना यह खास दिन अपने पति-एक्टर विक्की कौशल के साथ साझा किया. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्द ही श्रीराम राघवन की निर्देशित 'मेरी क्रिसमस' में नजर आएंगी. एक्ट्रेस और डायरेक्टर राघवन की यह पहली तमिल फिल्म है. इसके बाद एक्ट्रेस फरहान खान की आगामी फिल्म जी ले जरा में आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती दिखेंगी.