कटक: उड़िया फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री झरना दास का उनके आवास पर (Jharana Das passes away) निधन हो गया है, पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वह 77 वर्ष की थीं. उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में अपने आजीवन योगदान के लिए राज्य सरकार के प्रतिष्ठित 'जयदेव पुरस्कार' से सम्मानित दास वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थीं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि 1945 में जन्मी, दास ने 60 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 'श्री जगन्नाथ', 'नारी', 'आदिनामेघ', 'हिसाबनिकस', 'पूजाफुला', 'अमादबता' 'अभिनेत्री', 'मलजान्हा' और 'हीरा नैला' जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया और कई बड़े पुरस्कारों को अपने नाम किया. दास ने ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी), कटक के साथ एक बाल कलाकार और उद्घोषक के रूप में तथा बाद में कटक में दूरदर्शन के सहायक स्टेशन निदेशक के रूप में भी काम किया था.
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब के जीवन पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री में उनके निर्देशन की लोगों ने जमकर सराहना की थी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अभिनेत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया और घोषणा की कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. पटनायक ने एक बयान में कहा, 'मंच और फिल्मों में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.' इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी दास के निधन पर शोक व्यक्त किया.