भुवनेश्वर: उड़िया फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं थिएटर कलाकार रायमोहन परीदा का शव भुवनेश्वर के प्राची विहार इलाके में स्थित उनके घर में शुक्रवार को फंदे से लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन, आगे की जांच जारी है. परीदा 58 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. परीदा के परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार सुबह उनके कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ पाया.
कई कलाकार परीदा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिये उनके घर पहुंचे. बता दें कि फिल्मों में निगेटिव रोल निभाने के लिए फेमस परीदा ने 100 से अधिक उड़िया फिल्मों और 15 बंगाली फिल्मों में काम किया है. यही नहीं वह थिएटर में भी फेमस थे. कई फिल्मों में परीदा के साथ एक्टिंग कर चुके फेमस एक्टर सिद्धांत महापात्रा ने कहा, 'यह विश्वास करना कठिन है कि ऐसा हंसमुख व्यक्ति, जिसने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है, वह ऐसा कुछ करने के बारे में सोच सकता है. वह एक्टिंग के पेश में बेहद सफल रहे.'
एक्टर श्रीतम दास ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि शून्य से नायक बने परीदा आत्महत्या से मर सकते हैं. वहीं, परीदा के पड़ोसियों ने कहा कि वे गुरुवार को उनसे मिले थे और वह सामान्य दिखाई दे रहे थे. उनके सभी के साथ अच्छे संबंध थे. क्योंझर जिले के रहने वाले परीदा ने 'राम लक्ष्मण', 'आसिबु केबे साजी मो रानी', 'नागा पंचमी', 'उदंदी सीता', 'तू थिले मो दारा कहकू', 'राणा भूमि' 'सिंघा वाहिनी', 'कुलनंदन' और 'कंधेई आखिरे लुहा' समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.
यह भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को जमानत मिली