ETV Bharat / entertainment

Chalapathi Rao passed away: दिग्गज साउथ एक्टर चलपति राव का 78 वर्ष की उम्र में निधन - चलपति राव 78 में निधन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर चलपति राव का (Chalapathi Rao passes away) निधन हो गया है. दिग्गज एक्टर 78 वर्ष के थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 10:09 AM IST

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता चलपति राव (Chalapathi Rao passes away) का निधन हो गया है. वह 78 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. चलपति राव की दो बेटियां और एक बेटा है. बेटा रवि बाबू एक निर्देशक, अभिनेता और निर्माता हैं.

बता दें कि चलपति राव का जन्म 8 मई 1944 को कृष्णा जिले के बल्लीपारू में हुआ था. उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वरिष्ठ अभिनेता कैकला सत्यनारायण का दो दिन पहले निधन हो गया, अब चलपति राव की अचानक मृत्यु फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा दुख दे गई. गम में डूबे फिल्म जगत की कई फेमस हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया.


दिग्गज एक्टर चलपति राव की पहचान एक सफल अभिनेता और निर्माता के रूप में रही है. उन्होंने 1966 में फिल्म 'गुदाचारी 116' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. चलपति राव ने कलियुग कृष्णडु, कडप्पा रेड्डम्मा, जगन्नाटकम, पेलेंटे नुरेला पंटा, राष्ट्रपति गारी अल्लुडु और अन्य के लिए निर्माता के रूप में काम किया.


यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide: 'अलीबाबा' फेम तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता चलपति राव (Chalapathi Rao passes away) का निधन हो गया है. वह 78 वर्ष के थे. जानकारी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उन्होंने हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. चलपति राव की दो बेटियां और एक बेटा है. बेटा रवि बाबू एक निर्देशक, अभिनेता और निर्माता हैं.

बता दें कि चलपति राव का जन्म 8 मई 1944 को कृष्णा जिले के बल्लीपारू में हुआ था. उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वरिष्ठ अभिनेता कैकला सत्यनारायण का दो दिन पहले निधन हो गया, अब चलपति राव की अचानक मृत्यु फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा दुख दे गई. गम में डूबे फिल्म जगत की कई फेमस हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया.


दिग्गज एक्टर चलपति राव की पहचान एक सफल अभिनेता और निर्माता के रूप में रही है. उन्होंने 1966 में फिल्म 'गुदाचारी 116' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. चलपति राव ने कलियुग कृष्णडु, कडप्पा रेड्डम्मा, जगन्नाटकम, पेलेंटे नुरेला पंटा, राष्ट्रपति गारी अल्लुडु और अन्य के लिए निर्माता के रूप में काम किया.


यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Suicide: 'अलीबाबा' फेम तुनिशा शर्मा ने किया सुसाइड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.