ETV Bharat / entertainment

न्यूली वेड कपल वरुण-लावण्या ने दिखाई दिवाली सेलिब्रेशन की झलक, केमिस्ट्री पर थम जाएगी नजर - Celebs Diwali Celebration Pics

Varun Tej- Lavanya Tripathi Diwali Celebration Pics : वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री नजर आ रही है और दोनों शाइन कर रहे हैं. यहां देखिए तस्वीरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 11:04 PM IST

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल और न्यूली वेड कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की दिवाली सेलिब्रेशन से शानदार और बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. प्यार में डूबे और एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आ रहे खूबसूरत कपल के बीच तस्वीरों में गजब की केमिस्ट्री नजर आ रही है. निश्चित तौर पर आपकी नजर उनकी खूबसूरत झलक पर से जल्दी नहीं हट पाएगी. विवाहित जोड़े के रूप में दोनों ने पहली दिवाली मनाई और इस अवसर को कैमरे में कैद करने के लिए फोटोशूट का सहारा लिया.

बता दें कि साउथ सुपरस्टार वरुण तेज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर झलक दिखाते हुए फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. लेटेस्ट तस्वीरों में खूबसूरत कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी प्यार में डूबे और उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. अपनी लव के साथ दिवाली सेलिब्रेशन को कैमरे में कैद करने के लिए वरुण तेज ब्लैक कलर की गोल्डन लाइन वाली शेरवानी को व्हाइट पायजामा और ब्लैक जूता पहन बेहद डैशिंग लग रहे थे.

वहीं, लावण्या त्रिपाठी ने रूबी-रेड लहंगा पहन बेहद खूबसूरत नजर आईं. लहंगे को उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ बिंदी लगाकर पेयर किया. आगे बता दें कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने इसी साल 1 नवंबर को इटली के टस्कनी में फैमिली और दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधे. इससे पहले वरुण तेज ने अपने पिता नागेंद्र बाबू, मां और बहन के साथ भी तस्वीरें शेयर की थीं.

यह भी पढ़ें: वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी से आई मेगास्टार परिवार की परफेक्ट फैमिली फोटो, आपको कैसी लगी ?

हैदराबाद: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट लवेबल और न्यूली वेड कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की दिवाली सेलिब्रेशन से शानदार और बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. प्यार में डूबे और एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आ रहे खूबसूरत कपल के बीच तस्वीरों में गजब की केमिस्ट्री नजर आ रही है. निश्चित तौर पर आपकी नजर उनकी खूबसूरत झलक पर से जल्दी नहीं हट पाएगी. विवाहित जोड़े के रूप में दोनों ने पहली दिवाली मनाई और इस अवसर को कैमरे में कैद करने के लिए फोटोशूट का सहारा लिया.

बता दें कि साउथ सुपरस्टार वरुण तेज ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर झलक दिखाते हुए फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. लेटेस्ट तस्वीरों में खूबसूरत कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी प्यार में डूबे और उनके बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. अपनी लव के साथ दिवाली सेलिब्रेशन को कैमरे में कैद करने के लिए वरुण तेज ब्लैक कलर की गोल्डन लाइन वाली शेरवानी को व्हाइट पायजामा और ब्लैक जूता पहन बेहद डैशिंग लग रहे थे.

वहीं, लावण्या त्रिपाठी ने रूबी-रेड लहंगा पहन बेहद खूबसूरत नजर आईं. लहंगे को उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ बिंदी लगाकर पेयर किया. आगे बता दें कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने इसी साल 1 नवंबर को इटली के टस्कनी में फैमिली और दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधे. इससे पहले वरुण तेज ने अपने पिता नागेंद्र बाबू, मां और बहन के साथ भी तस्वीरें शेयर की थीं.

यह भी पढ़ें: वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी से आई मेगास्टार परिवार की परफेक्ट फैमिली फोटो, आपको कैसी लगी ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.