ETV Bharat / entertainment

वरुण धवन हुए इस गंभीर बीमारी का शिकार, बोले- मैं खुद का बैलेंस खो चुका हूं - Vestibular Hypofunction

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन एक बड़ी बीमारी का शिकार हो चुके हैं. एक्टर ने बताया है कि वह अपना बैलेंस पूरी तरह से खो चुके हैं. जानिए ऐसी कौनसी बीमारी के शिकार हुए वरुण धवन.

वरुण धवन
वरुण धवन
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 12:44 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन रील और रियल लाइफ में अपने मस्तमौला अंदाज से मशहूर हैं. वरुण अपनी फिल्मों में भी काफी उछल-कूद करते नजर आते है. बॉलीवुड के इस फिट एक्टर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, वरुण धवन ने बताया है कि उन्हें 'वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन' (Vestibular Hypofunction) नामक बीमारी हो गई थी. इस बीमारी में वह अपना बैलेंस खो चुके थे. वरुण ने यह भी बताया है कि कई दिनों तक उनको पता ही नहीं चला कि आखिर उन्हें हो क्या गया है. बता दें, फिलहाल वह अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बिजी हैं.

काम से किया किनारा

वरुण धवन ने बताया है कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन नामक बीमारी से जूझ चुके हैं. इस बीमारी में व्यक्ति अपने शरीर का संतुलन खो देता है. उन्होंने आगे बताया कि जब महामारी के बाद माहौल सामान्य होने लगा तो वरुण को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस माहौल में उन्होंने खुद पर काम का दवाब डाला और उन्हें ऐसा काम के लिए करना पड़ा. फिर एक्टर को ना चाहते हुए भी काम से ब्रेक लेना पड़ा. वरुण बोले 'मुझे पता ही नहीं था कि मुझे वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) हो गया है, लेकिन मैं लगातार काम करता रहा. एक अलग तरह का प्रेशर मेरे ऊपर था. ऐसे में मैं समझ ही नहीं पाया'.

क्या है वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन?

बता दें कि वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन कान से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें कान के अंदरूनी हिस्से पर घातक असर पड़ता है. इससे आपके दिमाग और कान के बीच बना संतुलन बिगड़ने लगता है. इस बीमारी में किसी भी कही बात का कान और दिमाग के बीच संतुलन नहीं बैठ पाता है. वरुण धवन ने अपने काम को लेकर कहा है कि यह एक रैट रेस की तरह ही है और आपसे कई बार पूछा भी नहीं जाता कि आप कैसे हैं. मुझे लगता है कि हर कोई इस दुनिया में किसी बड़े कारण की वजह से है.

वरुण धवन की 'भेड़िया'

बता दें, वरुण धवन अपनी अगली फिल्म भेड़िया से बॉलीवुड में बड़ा कमाल करने वाले हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने वरुण के फैंस को पहले ही चौंका दिया है और अब उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म आगामी 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद वरुण धवन 'बवाल' में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : अनुष्का शर्मा ने फनी अंदाज में दी पति विराट कोहली को बर्थडे पर बधाई, शेयर कीं इतनी फनी तस्वीरें

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन रील और रियल लाइफ में अपने मस्तमौला अंदाज से मशहूर हैं. वरुण अपनी फिल्मों में भी काफी उछल-कूद करते नजर आते है. बॉलीवुड के इस फिट एक्टर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, वरुण धवन ने बताया है कि उन्हें 'वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन' (Vestibular Hypofunction) नामक बीमारी हो गई थी. इस बीमारी में वह अपना बैलेंस खो चुके थे. वरुण ने यह भी बताया है कि कई दिनों तक उनको पता ही नहीं चला कि आखिर उन्हें हो क्या गया है. बता दें, फिलहाल वह अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बिजी हैं.

काम से किया किनारा

वरुण धवन ने बताया है कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन नामक बीमारी से जूझ चुके हैं. इस बीमारी में व्यक्ति अपने शरीर का संतुलन खो देता है. उन्होंने आगे बताया कि जब महामारी के बाद माहौल सामान्य होने लगा तो वरुण को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस माहौल में उन्होंने खुद पर काम का दवाब डाला और उन्हें ऐसा काम के लिए करना पड़ा. फिर एक्टर को ना चाहते हुए भी काम से ब्रेक लेना पड़ा. वरुण बोले 'मुझे पता ही नहीं था कि मुझे वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन (Vestibular Hypofunction) हो गया है, लेकिन मैं लगातार काम करता रहा. एक अलग तरह का प्रेशर मेरे ऊपर था. ऐसे में मैं समझ ही नहीं पाया'.

क्या है वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन?

बता दें कि वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन कान से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें कान के अंदरूनी हिस्से पर घातक असर पड़ता है. इससे आपके दिमाग और कान के बीच बना संतुलन बिगड़ने लगता है. इस बीमारी में किसी भी कही बात का कान और दिमाग के बीच संतुलन नहीं बैठ पाता है. वरुण धवन ने अपने काम को लेकर कहा है कि यह एक रैट रेस की तरह ही है और आपसे कई बार पूछा भी नहीं जाता कि आप कैसे हैं. मुझे लगता है कि हर कोई इस दुनिया में किसी बड़े कारण की वजह से है.

वरुण धवन की 'भेड़िया'

बता दें, वरुण धवन अपनी अगली फिल्म भेड़िया से बॉलीवुड में बड़ा कमाल करने वाले हैं. इस फिल्म के ट्रेलर ने वरुण के फैंस को पहले ही चौंका दिया है और अब उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म आगामी 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद वरुण धवन 'बवाल' में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं : अनुष्का शर्मा ने फनी अंदाज में दी पति विराट कोहली को बर्थडे पर बधाई, शेयर कीं इतनी फनी तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.