मुंबई: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को हुए भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए बॉलीवुड हसीना उर्वशी रौतेला भी पहुंची थी. मैच खत्म होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, कि स्टेडियम में उनका गोल्ड आईफोन गुम हो गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट पर कई तरह के कमेंट किए. किसी ने उर्वशी से उनका कॉन्टेक्ट नंबर मांगा तो किसी ने उनके घर का पता. वहीं अब एक शख्स ने उर्वशी को ईमेल किया है कि उनका गोल्ड आईफोन उसके पास है.
ईमेल कर दी गोल्ड आईफोन मिलने की इंफॉर्मेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम में चोरी हुए उर्वशी के गोल्ड आईफोन को लेकर एक यूजर ने एक्ट्रेस को ईमेल किया है कि उनका गोल्ड आईफोन उसके पास है. लेकिन उसे लौटाने के बदले उस शख्स ने उर्वशी के सामने एक शर्त रखी है. दरअसल गोल्ड आईफोन लौटाने के बदले उसने एक्ट्रेस अपने कैंसर पीड़ित भाई का ईलाज करवाने की शर्त रखी है.
आईफोन के बदले रखी ये शर्त
14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उर्वशी रौतेला का गोल्ड आईफोन खो जाने के बाद एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गईं और मदद की अपील की. उन्होंने 15 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद में पुलिस शिकायत की एक तस्वीर भी शेयर की. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें एक शख्स ने उन्हें मेल किया है. 16 अक्टूबर को लिखे ईमेल में लिखा था, 'आपका फोन मेरे पास है, अगर आप इसे चाहते हैं, तो आपको मेरे भाई को कैंसर से बचाने में मेरी मदद करनी होगी'. जिस पर उर्वशी ने थंब्सअप का ईमोजी लगाया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उर्वशी ने शर्त मान ली है. हालांकि उर्वशी की यह इंस्टा स्टोरी अब नहीं दिख रही है.