हैदराबाद : बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन कुछ ना कुछ कारनामा कर रही हैं. पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत पंगा लिया. फिर हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह संग इंस्टा रील शेयर की और अब कुछ दिनों से उर्वशी दर्द भरी शायरी सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ शेयर कर रही हैं. इस बीच उन्होंने फ्लाइट में दीपिका पादुकोण को किस करके जबरदस्त सुर्खियां बटोर ली हैं.
दीपिका को दिया दमदार किस
दरअसल, हाल ही में उर्वशी और दीपिका एक ही फ्लाइट में स्पॉट हुए, जहां उर्वशी ने दीपिका को गाल पर जोरदार किस किया. उर्वशी के किस करने की एक तस्वीर दीपिका के फैन पेज ने अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर की थी है.
बता दें, दोनों की मुलाकात दीपिका की हाल ही में दुबई से मुंबई की फ्लाइट के दौरान हुई. दीपिका अपनी सीट पर तकिये को गोद में लेकर बैठी थीं, जबकि उर्वशी उनके बगल में खड़ी थीं. दीपिका गुरुवार को मुंबई लौटीं और उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
दीपिका ने लॉन्ग डेनिम जैकेट और सफेद स्नीकर्स के नीचे एक काले रंग की ड्रेस पहनी थी. उर्वशी रौतेला ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दीपिका अपने आस-पास फैंस को देखकर मुस्कुराईं और अपनी कार के अंदर कदम रखने से पहले 'थैंक्यू' बोलकर चली गईं. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक ने कहा, 'उनकी मुस्कान मेरे दिल पर छा गई'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, दीपिका पादुकोण ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' से जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की है. यह तस्वीर उनके रिकॉर्डिंग की हैं, जिसमें माइक के नीचे उनकी स्क्रिप्ट रखी हुई है.
ये भी पढे़ं : राजू श्रीवास्तव की मौत पर नहीं किया ट्वीट तो अमिताभ बच्चन पर भड़के यूजर्स, बोले- मतलबी हैं आप