ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan Bungalow Mannat : शाहरुख खान की सुरक्षा में चूक, 'मन्नत' में घुसे दो लोग - मन्नत की सुरक्षा

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के घर मन्नत में दो लोगों ने घुसने की कोशिश की.घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 7:11 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में आया है. 'पठान' के बांद्रा वाले बंगले 'मन्नत' में दो लोगों ने घुस गए. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार की सुबह के दौरान हुई. ये लोग मन्नत की बाहरी दीवार फांद कर अंदर जा रहे थे, तभी 'मन्नत' के हाउस मैनेजर ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. मन्नत के हाउस मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

गुरुवार को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 'मन्नत' में दो युवक घुस गए. मुंबई पुलिस के अनुसार, ये दोनों बाहरी दीवार फांदकर 'मन्नत' के परिसर में घुस गए थे. इसी दौरान इन लोगों को सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान, 20 से 22 वर्ष के दोनों युवकों ने दावा किया है कि वे गुजरात से आए थे और वे शाहरुख खान से मिलना चाहते थे. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है. बता दें कि 200 करोड़ रुपये की हवेली ने मई 2022 में भी सुर्खियां बटोरीं, जब 21 मंजिले में भीषण आग लग गई थी. 'मन्नत' मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में स्थित है.

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
शाहरुख खान इन दिनों 'पठान' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 'पठान' दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1 हडार करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में सफल रही है. किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' और 'डंकी' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 'जवान' में शाहरुख खान दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. टीम ने मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद समेत देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की है. 'जवान' 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जवान में विजय सेतुपति, नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर भी हैं.

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan की पत्नी गौरी खान पर लखनऊ में दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला एक बार फिर सुर्खियों में आया है. 'पठान' के बांद्रा वाले बंगले 'मन्नत' में दो लोगों ने घुस गए. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार की सुबह के दौरान हुई. ये लोग मन्नत की बाहरी दीवार फांद कर अंदर जा रहे थे, तभी 'मन्नत' के हाउस मैनेजर ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. मन्नत के हाउस मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

गुरुवार को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 'मन्नत' में दो युवक घुस गए. मुंबई पुलिस के अनुसार, ये दोनों बाहरी दीवार फांदकर 'मन्नत' के परिसर में घुस गए थे. इसी दौरान इन लोगों को सुरक्षा गार्डों ने पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान, 20 से 22 वर्ष के दोनों युवकों ने दावा किया है कि वे गुजरात से आए थे और वे शाहरुख खान से मिलना चाहते थे. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है. बता दें कि 200 करोड़ रुपये की हवेली ने मई 2022 में भी सुर्खियां बटोरीं, जब 21 मंजिले में भीषण आग लग गई थी. 'मन्नत' मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में स्थित है.

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
शाहरुख खान इन दिनों 'पठान' की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 'पठान' दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1 हडार करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने में सफल रही है. किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' और 'डंकी' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 'जवान' में शाहरुख खान दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. टीम ने मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद समेत देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्म की शूटिंग की है. 'जवान' 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. जवान में विजय सेतुपति, नयनतारा के अलावा सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर भी हैं.

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan की पत्नी गौरी खान पर लखनऊ में दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.