मुंबई : तुर्की फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक बुराक डेनिज भारत पधारे हैं. यहां वह एक समारोह के लिए पहुंचे हैं. जब मुंबई एयरपोर्ट और इस समारोह में उन्हें स्पॉट किया गया तो उनके फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. फिर क्या था फैंस ने बुराक संग जमकर सेल्फी ली. बुराक भी भारत आकर काफी खुश नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने भी फैंस को नाराज नहीं किया और अपने खुशमिजाज अंदाज में उनके साथ जमकर तस्वीरें क्लिक कराई. इसके बाद बुराक एफआईसीसीआई के प्रोग्राम में देखा गया.
यहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड के दो एक्टर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर से हुई. अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी फिल्म नाइट मैनेजर की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला भी थी. अनिल, आदित्य और शोभिता अब नाइट मैनेजर पार्ट 2 के लिए चर्चा में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अब जब सोशल मीडिया पर इस हैंडसम तुर्की एक्टर के भारत आने का वीडियो वायरल हुआ तो उनके चाहने वालों ने जमकर कमेंट्स किए. एक फीमेल फैन ने लिखा है, वाउ.....'. एक अन्य फीमेल फैन लिखती है, यार यह कितना ऑसम है'. तुर्की एक्टर की एक और दिवानी फैन लिखती है, क्या स्वैग है'.
वहीं, सोशल मीडिया पर इस तुर्की एक्टर को टर्किश क्रश बता रहे हैं. एक फैन लिखती है, 'मैंने इन्हें 17 बार देखा'. वहीं, कई फीमेल फैंस हैं, जो एक्टर व्यवहार की तारीफ कर रही हैं. किसी ने लिखा है कि इतना हैंडमस होने के बाद इसमें कोई एटीट्यूड नहीं, और बॉलीवुड वाले अपने आपको ना जाने क्या समझते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भारत क्यों आए तुर्की एक्टर?
बता दें, फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) फ्रेम्स के 23वें एडिशन के लिए भारत आए हैं. इसे मीडिया और एंटरटेनमेंट विंग द्वारा आयोजित किया जाता है. यह समारोह 3 मई से शुरू हो चुका है. इसमें बॉलीवुड से अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, भूमि पेडनेकर, जिम सर्भ, रकुल प्रीत सिंह समेत कई स्टार्स शामिल हो रहे हैं.
बुराक के बारे में जानें
बुराक को 'द इग्नोरेंट एंजल्स', 'शाहमारन', 'अरदा और डोंट लीव' जैसे फिल्मों के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर इस एक्टर की कई रोमांटिक क्लिप वायरल होती हैं, जिसपर फैंस धड़ल्ले से लाइक का बटन दबाते हैं.
ये भी पढे़ं : Anil kapoor: अनिल कपूर ने 'मिसेस चटर्जी बनाम नॉर्वे' में 'पिच-परफेक्ट' अभिनय के लिए रानी मुखर्जी की प्रशंसा की