मुंबई: थ्री इडियट्स और उनके कास्ट को कौन भूल सकता है. राजू, फरहान और रैंचो की तिकड़ी को दर्शकों ने सिर आंखों पर रखा और फिल्म जबरदस्त सफल हुई. बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस करने वाली फिल्म दर्शकों की दिलों में भी खास जगह बना चुकी है. ऐसे में जब सालों बाद ये तिकड़ी फिर से एक साथ कैमरे में कैद हुई तो आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के फैंस बल्ले-बल्ले हो गए. शरमन जोशी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि फिल्म 3 इडियट्स साल 2009 में रिलीज हुई थी. अब फिल्म के 13 साल गुजरने के बाद रैंचो, राजू रस्तोगी और फरहान कुरैशी एक बार फिर से साथ नजर आए हैं. दरअसल शरमन जोशी अपनी गुजराती फिल्म कॉन्ग्रैचुलेशन्स को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. लिहाजा वह प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. शेयर्ड इस वीडियो में शरमन के साथ थ्री इडियट्स की तिकड़ी नजर आई. शरमन, आमिर खान और आर माधवन तीनों साथ में नजर आ रहे हैं. वीडियो में शरमन से आमिर और आर माधवन दोनों पूछते हैं कि वह यह वीडियो क्यों बना रहे हैं तो शरमन कहते हैं कि उनकी फिल्म कॉन्ग्रैचुलेशन्स आ रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
शेयर्ड वीडियो में तिकड़ी रेड कलर की ट्रैकसूट में नजर आई. तीनों पिच पर खुशी से गले मिलते नजर आ रहे हैं. तीनों को इस फॉर्म में देखकर एक बार फिर से थ्री इडियट्स की यादें ताजा होती नजर आ रही हैं. गुजराती फिल्म में शरमन जोशी के साथ मानसी पारेख गोहिल लीड रोल में हैं. इनके साथ जयेश बारबाह्या, अमी भयानी, अर्चना त्रिवेदी और स्वाति दवे भी अहम रोल में हैं.
यह भी पढ़ें: Fursat Shot Film Released : मोबाइल से शूट हुई ईशान खट्टर-वामिका गब्बी की Fursat, यहां देखें फिल्म