हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख और मानव कौल स्टारर फिल्म ट्रायल पीरियड का मजेदार ट्रेलर 7 जुलाई को रिलीज हो गया है. इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपके मन में भी यह सवाल आएगा अब यह क्या नया ट्रेंड है और क्या ऐसा भी हो सकता है? खैर आप ट्रेलर देखें, जो आपको हंसाएगा भी और बीच-बीच में कन्फ्यूज भी करेगा कि आखिर यह हो क्या रहा है.
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत के टीवी चल रहे एक विज्ञापन से होती है. इस सीन में शक्ति कपूर, जेनेलिया और फिल्म में उनके बेटे का किरदार निभा रहा एक चाइल्ड एक्टर. यह चाइल्ड एक्टर अपने मां जेनेलिया से कहता है कि उन्हें ट्रायल पीरियड पर एक पापा चाहिए. फिर क्या ट्रायल पीरियड के लिए पापा की तलाश एक्टर मानव कौल पर खत्म होती है, लेकिन मानव कौल को ट्रायस पीरियड पर पापा बनाकर भेजने वाले कोई और नहीं बल्कि एक्टर गजराज राव हैं, जो फिल्म में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले बने हैं.
जैसे-तैसे मानव कौल की जेनेलिया के घर में ट्रायल पीरियड पर बतौर पापा एंट्री हो तो जाती है, लेकिन यह बच्चा मानव की फजीहत कर देता है. मानव कौल फिल्म में एक बेरोजगार हैं, इसलिए ट्रायल पीरियड पर पापा बनकर कुछ पैसे कमाने निकल पड़ते हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
इस फिल्म को जियो स्टूडियोज पेश कर रहा है. वहीं, एक क्रोम पिक्चर्स प्रोडक्शन बैनर तले इस फिल्म क बनाया गया है. आलिया सेन ने फिल्म को लिखा है और डायरेक्ट भी किया है. इश फिल्म को हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा और आलिया सेन ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म मेकर्स 'बधाई हो' जैसी लोटपोट करने वाली फिल्म भी बना चुके हैं. फिल्म 21 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी और आप इसे फ्री में देख सकते हैं.
ये भी पढे़ं : Aaman-Rasha Debut: इस दिन रिलीज होगी राशा टंडन और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म, अजय देवगन करेंगे कैमियो!