नई दिल्लीः बॉलीवुड जगत की कई सुपरहिट फिल्मों की तार ट्रेन से इस कदर जुड़ी हुई हैं कि इन फिल्मों में यदि ट्रेन न होती तो शायद कहानी ही अधूरी रह जाती. भारतीय रेल और हिंदी फिल्मों का संबंध एक दूसरे को सुपरहिट कराने में कराता आया है और आज भी जुटा हुआ है. रेलवे पर कई फिल्में बनी हैं और यह सिलसिला जारी है. शाहरुख और दीपिका पादुकोण पर फिल्माई गई चेन्नई एक्सप्रेस की खूबसूरती ट्रेन से ही बढ़ जाती है. शाहीद और करीना की मूवी जब वी मेट में ट्रेन के बिना कहानी की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती.
यह भी पढ़ें- अब विमल के विज्ञापन पर अजय देवगन की दो टूक, बोले- इट्स मॉय च्वाइस
इतना ही नहीं दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी फिल्म गदर में ट्रेन एक महत्वपूर्ण भाग रहा. वहीं, दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, फिल्म का लास्ट सीन आज भी दर्शक दिल थामकर देखते रह जाते हैं. एक जलती ट्रेन पर आधारित मूवी द बर्निंग ट्रेन, प्लेयर्स, वीरजारा, खाकी और बागी भी उन शानदार फल्मों की लिस्ट में शामिल हैं.