ETV Bharat / entertainment

टिप टिप बरसा पानी...'सावन' में झमाझम बारिश के बीच सुनिए भीगे-भीगे ये टॉप गाने

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 9:36 PM IST

झमाझम बारिश का महीना हो और गानों की बरसात न हो ये भला कैसे हो सकता है. ऐसे में जज्बातों को सराबोर करने वाले सावन पर बेस्ड इन भीगे-भीगे गानों को आप भी सुनिए और गुनगुनाइए सावन का महीना पवन करे शोर...

etv bharat
टिप टिप बरसा पानी

मुंबई: सावन का महीना पवन करे शोर...या सावन में लग गई आग...जिंदगी के हर पल में तन-मन को भिगोता पानी इंसान का कितना खास दोस्त बन जाता है. ऐसे में बात जब खूबसूरत महीने की हो तो भला सावन को कैसे इग्नोर किया जा सकता है? झमाझम बारिश का महीना शुरू हो चुका है. बॉलीवुड भी सावन से अछूता नहीं है. ऐसे में दिल के कई ख्वाबों को सजाए एक्टर्स बारिश में भीग कर कई गानों पर थिरक चुके हैं. आइए रिमझिम बारिश के बीच हम भी सुनते हैं सावन पर कुछ दिलकश गानें...

1. सावन का महीना पवन करे 'सोर' (मिलन)
1967 में आए फिल्म मिलन में नूतन और सुनील दत्त पर फिल्माया गया यह गाना सावन लिस्ट में पहले नंबर पर आता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

2. आया सावन झूमके (आया सावन झूम के)
रघुनाथ झलानी द्वारा निर्देशित आया सावन झूम के 1969 में बनी फिल्म है. फिल्म में धर्मेन्द्र, आशा पारेख, नज़ीर हुसैन, निरूपा रॉय और अरुणा ईरानी थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

3. सावन के झूले पड़े (जुर्माना)
1979 की हिन्दी रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है. यह देबेश घोष द्वारा निर्मित और ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और राखी मुख्य भूमिका में थे.

4. कुछ कहता है ये सावन (मेरा गांव मेरा देश)
यह 1971 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. इसका निर्देशन राज खोसला द्वारा किया गया था. इसमें धर्मेन्द्र, आशा पारेख मुख्य भूमिका में थे.

5. रिमझिम गिरे सावन (मंजिल)
बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित 1979 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

6. टिप टिप बरसा पानी (मोहरा)
1994 में बनी फिल्म मोहरा के इस गाने पर रवीना टंडन और अक्षय कुमार के इस गाने को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

7. सावन में लग गयी आग (वुडस्टोक विला)
'सावन में लग गई आग' गाने को मीका सिंह ने गाया है. विराग मिश्रा ने गीत लिखे हैं और म्यूजिक अनु मलिक द्वारा दिया गया है. गाना 2008 में आई फिल्म वुडस्टोक विला का है.

यह भी पढ़ें- आया सावन झूम के...बारिश, हरियाली और खूबसूरत चेहरों को देख दिल हो जाएगा बाग-बाग

मुंबई: सावन का महीना पवन करे शोर...या सावन में लग गई आग...जिंदगी के हर पल में तन-मन को भिगोता पानी इंसान का कितना खास दोस्त बन जाता है. ऐसे में बात जब खूबसूरत महीने की हो तो भला सावन को कैसे इग्नोर किया जा सकता है? झमाझम बारिश का महीना शुरू हो चुका है. बॉलीवुड भी सावन से अछूता नहीं है. ऐसे में दिल के कई ख्वाबों को सजाए एक्टर्स बारिश में भीग कर कई गानों पर थिरक चुके हैं. आइए रिमझिम बारिश के बीच हम भी सुनते हैं सावन पर कुछ दिलकश गानें...

1. सावन का महीना पवन करे 'सोर' (मिलन)
1967 में आए फिल्म मिलन में नूतन और सुनील दत्त पर फिल्माया गया यह गाना सावन लिस्ट में पहले नंबर पर आता है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

2. आया सावन झूमके (आया सावन झूम के)
रघुनाथ झलानी द्वारा निर्देशित आया सावन झूम के 1969 में बनी फिल्म है. फिल्म में धर्मेन्द्र, आशा पारेख, नज़ीर हुसैन, निरूपा रॉय और अरुणा ईरानी थे.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

3. सावन के झूले पड़े (जुर्माना)
1979 की हिन्दी रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है. यह देबेश घोष द्वारा निर्मित और ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और राखी मुख्य भूमिका में थे.

4. कुछ कहता है ये सावन (मेरा गांव मेरा देश)
यह 1971 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. इसका निर्देशन राज खोसला द्वारा किया गया था. इसमें धर्मेन्द्र, आशा पारेख मुख्य भूमिका में थे.

5. रिमझिम गिरे सावन (मंजिल)
बासु चटर्जी द्वारा निर्देशित 1979 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

6. टिप टिप बरसा पानी (मोहरा)
1994 में बनी फिल्म मोहरा के इस गाने पर रवीना टंडन और अक्षय कुमार के इस गाने को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

7. सावन में लग गयी आग (वुडस्टोक विला)
'सावन में लग गई आग' गाने को मीका सिंह ने गाया है. विराग मिश्रा ने गीत लिखे हैं और म्यूजिक अनु मलिक द्वारा दिया गया है. गाना 2008 में आई फिल्म वुडस्टोक विला का है.

यह भी पढ़ें- आया सावन झूम के...बारिश, हरियाली और खूबसूरत चेहरों को देख दिल हो जाएगा बाग-बाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.