ETV Bharat / entertainment

Ayesha Shroff : टाइगर श्रॉफ की मां से 58 लाख रु की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

Ayesha Shroff : टाइगर श्रॉफ की मां आयशा से 58 लाख रुपये की ठगी हुई है. इस बाबत एक्टर की मां ने पुलिस में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ayesha Shroff
टाइगर श्रॉफ
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 3:11 PM IST

मुंबई : दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ से 58 लाख रुयपे की ठगी मामला सामने आया है. आयशा ने इस बाबत एलन फर्नांडिस नामक व्यक्ति पर उनसे धोखाधड़ी करने के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एलन के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस फाइल कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि साल 2018 में एलन को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी का डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन बनाया गया था. वहीं, यह कंपनी टाइगर और उनकी मां से जुड़ी हुई है. इस पूरी कंपनी की देखभाल टाइगर और उनकी मां ही करती है.

  • Ayesha Shroff, wife of Bollywood actor Jackie Shroff has filed a case of cheating at Mumbai’s Santacruz Police station. A case has been registered against accused Alan Fernandes, under IPC sections 420, 408, 465, 467 and 468 and fraud of Rs 58 lakhs. Probe underway: Mumbai Police

    — ANI (@ANI) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंपनी के आदमी ने लगाया चूना

वहीं, टाइगर के अपने शूट में बिजी होने के चलते कंपनी के काम से दूर हो गए. जिसके बाद यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने देश और इससे बाहर 11 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए कंपनी को चूना लगाया. आरोपी के दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 तक कंपनी से जुटाई गई रकम की कुल राशि कंपनी के बैंक खाते में 58,53,591 रुपये थी.

पहले भी हो चुकी है ठगी

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब आयशा ने खुद के साथ हुई ठगी का केस दर्ज कराया हो, इससे पहले साल 2015 में आयशा ने एक्टर साहिल खान के खिलाफ भी ऐसा मामला दर्ज कराया था. आयशा ने साहिल खान पर कंपनी के बकाया 4 करोड़ रुपये ना लौटाने का केस दर्ज कराया था.

बता दें, आयशा अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने काम की अपडेट भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : Ex बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां-बहन संग दिशा पाटनी ने की पार्टी, क्या फिर मिलेगा एक्स कपल

मुंबई : दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ से 58 लाख रुयपे की ठगी मामला सामने आया है. आयशा ने इस बाबत एलन फर्नांडिस नामक व्यक्ति पर उनसे धोखाधड़ी करने के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एलन के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस फाइल कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि साल 2018 में एलन को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी का डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन बनाया गया था. वहीं, यह कंपनी टाइगर और उनकी मां से जुड़ी हुई है. इस पूरी कंपनी की देखभाल टाइगर और उनकी मां ही करती है.

  • Ayesha Shroff, wife of Bollywood actor Jackie Shroff has filed a case of cheating at Mumbai’s Santacruz Police station. A case has been registered against accused Alan Fernandes, under IPC sections 420, 408, 465, 467 and 468 and fraud of Rs 58 lakhs. Probe underway: Mumbai Police

    — ANI (@ANI) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंपनी के आदमी ने लगाया चूना

वहीं, टाइगर के अपने शूट में बिजी होने के चलते कंपनी के काम से दूर हो गए. जिसके बाद यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने देश और इससे बाहर 11 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए कंपनी को चूना लगाया. आरोपी के दिसंबर 2018 से जनवरी 2023 तक कंपनी से जुटाई गई रकम की कुल राशि कंपनी के बैंक खाते में 58,53,591 रुपये थी.

पहले भी हो चुकी है ठगी

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब आयशा ने खुद के साथ हुई ठगी का केस दर्ज कराया हो, इससे पहले साल 2015 में आयशा ने एक्टर साहिल खान के खिलाफ भी ऐसा मामला दर्ज कराया था. आयशा ने साहिल खान पर कंपनी के बकाया 4 करोड़ रुपये ना लौटाने का केस दर्ज कराया था.

बता दें, आयशा अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने काम की अपडेट भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : Ex बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां-बहन संग दिशा पाटनी ने की पार्टी, क्या फिर मिलेगा एक्स कपल
Last Updated : Jun 9, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.