ETV Bharat / entertainment

पहले हफ्ते करोड़ों का बंपर कलेक्शन करेगी 'टाइगर 3', एडवांस बुकिंग में कमाए 12 करोड़, यहां जानें फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट - Tiger 3 advance booking

Tiger 3 Collection : सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' अपने पहले हफ्ते में कितने करोड़ का कलेक्शन करने जा रही है और अब तक फिल्म ने कितनी टिकटे बेच दी हैं और ओपनिंग डे पर कितने रुपये से खाता खोलेगी यहां जानें सबकुछ....

Tiger 3 Collection
'टाइगर 3'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 4:58 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की मच अवेटेड स्पाई एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज की दहलीज पर खड़ी है. बीती कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे सलमान खान को 'टाइगर 3' से बड़ी उम्मीदें हैं. यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की नजर 'टाइगर 3' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी है. 'टाइगर 3' को लेकर अटकलें हैं कि यह ओपनिंग डे यानी दिवाली के दिन 100 करोड़ का बंपर बिजनेस करेगी. यह आंकड़ा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस का है. वहीं, फिल्म एक हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा कमाने जा रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पहले हफ्ते का कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म टाइगर 3 पहले सप्ताह मोटा कलेक्शन करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपने पहले हफ्ते में 330 करोड़ का कलेक्शन करेगी. टाइगर 3 की कमाई का यह आंकड़ा 8 दिनों का है. गौरतलब है कि फिल्म ने पांच दिनों में 3 लाख से ज्यादा टिकटें ए़डवांस बुकिंग में सेल कर 12.43 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इधर, फैंस के बीच टाइगर 3 को लेकर तगड़ा क्रेज दिख रहा है.

  • Advance booking for #Tiger3 is Escalating BIG TIME

    Film is set for a bumper opening on Diwali Day & MONSTROUS WEEK 1 ( 8 Days ).

    I am expecting 8 Days Biz of #Tiger3 in the vicinity of ₹ 330-360 cr nett ( If WOM is Positive) #SalmanKhan BACK IN BEAST MODE AT THE BOX OFFICE… pic.twitter.com/lPIjs1oMjo

    — Sumit Kadel (@SumitkadeI) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहला शो कितने बजे ?

बता दें, दुनियाभर की तकरीबन 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'टाइगर 3' का पहला शो सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. वहीं, बीती 5 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन है और अभी टिकटें को सेल करने का सिलसिला दो दिन और चलेगा.

मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं. इस बार सलमान खान के सामने 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी विलेन बनकर खड़े हैं. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के दमदार कैमियो भी देखने को मिलेंगे.

ये भी पढे़ं : सलमान खान-कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' की रिलीज से पहले फैंस को मिलकर विश की दिवाली, एथनिक लुक में छाई जोड़ी

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की मच अवेटेड स्पाई एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज की दहलीज पर खड़ी है. बीती कुछ फिल्मों से फ्लॉप चल रहे सलमान खान को 'टाइगर 3' से बड़ी उम्मीदें हैं. यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की नजर 'टाइगर 3' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी है. 'टाइगर 3' को लेकर अटकलें हैं कि यह ओपनिंग डे यानी दिवाली के दिन 100 करोड़ का बंपर बिजनेस करेगी. यह आंकड़ा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस का है. वहीं, फिल्म एक हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा कमाने जा रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पहले हफ्ते का कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म टाइगर 3 पहले सप्ताह मोटा कलेक्शन करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अपने पहले हफ्ते में 330 करोड़ का कलेक्शन करेगी. टाइगर 3 की कमाई का यह आंकड़ा 8 दिनों का है. गौरतलब है कि फिल्म ने पांच दिनों में 3 लाख से ज्यादा टिकटें ए़डवांस बुकिंग में सेल कर 12.43 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इधर, फैंस के बीच टाइगर 3 को लेकर तगड़ा क्रेज दिख रहा है.

  • Advance booking for #Tiger3 is Escalating BIG TIME

    Film is set for a bumper opening on Diwali Day & MONSTROUS WEEK 1 ( 8 Days ).

    I am expecting 8 Days Biz of #Tiger3 in the vicinity of ₹ 330-360 cr nett ( If WOM is Positive) #SalmanKhan BACK IN BEAST MODE AT THE BOX OFFICE… pic.twitter.com/lPIjs1oMjo

    — Sumit Kadel (@SumitkadeI) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहला शो कितने बजे ?

बता दें, दुनियाभर की तकरीबन 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'टाइगर 3' का पहला शो सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. वहीं, बीती 5 नवंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन है और अभी टिकटें को सेल करने का सिलसिला दो दिन और चलेगा.

मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं. इस बार सलमान खान के सामने 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी विलेन बनकर खड़े हैं. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के दमदार कैमियो भी देखने को मिलेंगे.

ये भी पढे़ं : सलमान खान-कैटरीना कैफ ने 'टाइगर 3' की रिलीज से पहले फैंस को मिलकर विश की दिवाली, एथनिक लुक में छाई जोड़ी
Last Updated : Nov 10, 2023, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.