ETV Bharat / entertainment

Karan-Drisha : करण देओल ने मंगेतर द्रिशा आचार्य को प्री-वेडिंग फंक्शन में खिलाया केक, सनी देओल ने भी किया जमकर डांस - करण देओल द्रिशा आचार्य को प्री वेडिंग फंक्शन

Karan-Drisha : सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल के प्री-वेडिंग फंक्शन से वीडियो सामने आ चुके हैं. यहां से दो वीडियो वायरल हुए हैं. एक में करण अपने मंगेतर दृशा संग केक काटते दिख रहे हैं और दूसरे वीडियो में सनी देओल बेटे की शादी की खुशी में नाचते दिख रहे हैं.

Karan-Drisha
सनी देओल
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 2:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के हिट देओल परिवार में खुशियां दस्तक दे रही हैं. दमदार एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और बीती रात जोड़ी का प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ. कहा जा रहा है कि यहां कपल का रोका हुआ है और शादी आगामी 18 जून को होने वाली है. करण देओल और द्रिशा आचार्य की प्री-वेडिंग फंक्शन से वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ने एक-दूजे को केक खिलाया है. प्री-वेडिंग फंक्शन में करण ने खूबसरत एथनिक कुर्ता सेट तो द्रिशा ने पीली साड़ी पहनी हुई है. वहीं, इस प्री-वेडिंग फंक्शन से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल रिश्तेदार के साथ झूमते नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर यह दोनों वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि करण देओल और द्रिशा आचार्य एक-दूजे को केक खिला रहे हैं. देखने में यह जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है. बता दें एक-दूजे के डेट करने के बाद करण और द्रिशा ने शादी करने का फैसला लिया है.

वहीं, इस रोका सेरेमनी से एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल अपने एक रिश्तेदार के साथ फिल्म 'बधाई हो' के हिट सॉन्ग मोरनी बनके पर झूमते दिख रहे हैं. सनी देओल ने ब्लू डेनिम पर ब्लैक शर्ट पहनी हुई है.

वहीं, रात फंक्शन से सामने आए वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल तीनों भाई एक ही फ्रेम में नजर आए थे. बता दें, अभय देओल की धर्मेंद्र परिवार से अनबन की खबरें भी, जिनपर इस वीडियो को देखने के बाद विराम लग गया है.

ये भी पढे़ं : Rajveer Deol Birthday : 29 साल का हुआ सनी देओल का छोटा बेटा, चाचा बॉबी से लेकर भाई करण ने ऐसे किया बर्थडे विश

मुंबई : बॉलीवुड के हिट देओल परिवार में खुशियां दस्तक दे रही हैं. दमदार एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और बीती रात जोड़ी का प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ. कहा जा रहा है कि यहां कपल का रोका हुआ है और शादी आगामी 18 जून को होने वाली है. करण देओल और द्रिशा आचार्य की प्री-वेडिंग फंक्शन से वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों ने एक-दूजे को केक खिलाया है. प्री-वेडिंग फंक्शन में करण ने खूबसरत एथनिक कुर्ता सेट तो द्रिशा ने पीली साड़ी पहनी हुई है. वहीं, इस प्री-वेडिंग फंक्शन से एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल रिश्तेदार के साथ झूमते नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर यह दोनों वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि करण देओल और द्रिशा आचार्य एक-दूजे को केक खिला रहे हैं. देखने में यह जोड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है. बता दें एक-दूजे के डेट करने के बाद करण और द्रिशा ने शादी करने का फैसला लिया है.

वहीं, इस रोका सेरेमनी से एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल अपने एक रिश्तेदार के साथ फिल्म 'बधाई हो' के हिट सॉन्ग मोरनी बनके पर झूमते दिख रहे हैं. सनी देओल ने ब्लू डेनिम पर ब्लैक शर्ट पहनी हुई है.

वहीं, रात फंक्शन से सामने आए वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल तीनों भाई एक ही फ्रेम में नजर आए थे. बता दें, अभय देओल की धर्मेंद्र परिवार से अनबन की खबरें भी, जिनपर इस वीडियो को देखने के बाद विराम लग गया है.

ये भी पढे़ं : Rajveer Deol Birthday : 29 साल का हुआ सनी देओल का छोटा बेटा, चाचा बॉबी से लेकर भाई करण ने ऐसे किया बर्थडे विश

Last Updated : Jun 13, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.