मुंबई: 'अंगदान महादान है' ये सोच जिंदगी के साथ और इसके बाद दूसरों की जिंदगी को आबाद कर देता है. इस नेक काम में कई फिल्मी सितारे आगे बढ़े हैं. ऐसे में साउथ सुपरस्टार्स भी पीछे नहीं हैं. हाल ही में एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपनी मां संग अंगदान की घोषणा की है. विजय का कहना है कि वह नहीं चाहते है कि मौत के बाद शरीर का कोई भी अंग बेकार जाए. आईए जानते हैं कि कौन-कौन से साउथ सुपरस्टार्स अंगदान कर चुके या अंगदान करने की घोषणा कर चुके हैं.
1. विजय देवरकोंडा: अंगदान करने वाले साउथ एक्टर्स में सबसे पहला नाम हाल ही अंगदान की घोषणा करने वाले एक्टर विजय देवरकोंडा का नाम सामने आता है. उन्होंने घोषणा किया है कि वह अपनी मां संग सभी अंगदान करेंगे. उन्होंने अपनी मां संग यह सराहनीय फैसला लिया है. अब विजय के फैंस उनके मुरीद हो गए हैं और उनके इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
2. मीना सागर: तमिल सिनेमा की फेमस अभिनेत्रियों में से एक मीना सागर ने भी अंगदान करने का संकल्प लिया है. संकल्प लेते हुए सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने कहा कि जान बचाने से बड़ा कोई अच्छा काम नहीं है और अंगदान जीवन बचाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है. यह एक वरदान है, पुरानी बीमारी से जूझ रहे कई लोगों के लिए दूसरा मौका, जिसे मैंने व्यक्तिगत रूप से झेला है. एक डोनर आठ लोगों की जान बचा सकता है. आशा है कि हर कोई अंगदान के महत्व को समझेगा.
3. आर माधवन: आर माधवन एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी काफी पसंद किया जाता है. रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट एक्टर भी जरूरतमंदों को अंगदान करने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने घोषणा की है कि वह अपनी आंखें, हार्ट, किडनी, फेफड़े, हड्डी, पैंक्रियाज, कार्टिलेज और लीवर दान करेंगे.
4. बीवी राधा: कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम समेत करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं साउथ की फेमस और दिग्गज एक्ट्रेस बीवी राधा अंगदान का एक बेहतरीन उदाहरण हैं. बीवी राधा का 70 साल की उम्र में हार्ट अटैक से 2017 में निधन हो गया. राधा कैंसर पीड़ित भी रह चुकी थी, लेकिन अपनी इच्छाशक्ति के दम पर उन्होंने इस जानलेवा बीमारी को भी मात दी थी। लेकिन, बीवी राधा की इच्छानुसार उनके पार्थिव शरीर को हॉस्पिटल को दान कर दिया गया है.
5. जगपति बाबू: अपने 60 वें जन्मदिन पर साउथ के डैशिंग सुपरस्टार जगपति बाबू ने कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल को अपना अंगदान करने का संकल्प लिया है. एक्टर अन्य लोगों की जीवन को बचाने की उम्मीद में अपने महत्वपूर्ण अंग दान करने के लिए आगे आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों और प्रशंसकों को भी इस महादान के लिए आगे आने को कहा है. उन्होंने कहा कि मरने के बाद, हम जो सबसे ज्यादा सोच सकते हैं वह है दूसरों को देखने, सांस लेने और जीवित रहने में मदद करें.
6. सूर्या: एक्टर सूर्या अंगदान के मुखर समर्थक रहे हैं. एक्टर भी अपने सभी अंगों को दान करने का संकल्प ले चुके हैं. इसके अलावा रजनीकांत, कमल हासन, सामंथा रुथ प्रभु, काजल अग्रवाल, नागार्जुन, अमाला अक्किनेनी, एसएस राजामौली, विजय सेतुपति, नवदीप समेत कई अन्य सितारे अंग दान को बढ़ावा दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा का एलान, मां संग करेंगे सभी अंगदान, फैंस कर रहे तारीफ