मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर से चौंकाने वाली खबर आ रही हैं. एक्ट्रेस के घर में चोरी का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि शिल्पा और राज कुंद्रा के घर यह चोरी बीते हफ्ते हुई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने अब दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह चोरी शिल्पा और राज के जुहू वाले घर में हुई है. शिल्पा शेट्टी के घर से चोर बेशकीमती समान ले उड़े हैं. अब इन दोनों लोगों के हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है और वहीं फरार हुए चोर की तलाश में भी पुलिस जुट चुकी हैं.
बता दें, शिल्पा शेट्टी इन दिनों इटली में समर वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में वेकेशन से तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया था. 49 साल की उम्र में शिल्पा शेट्टी ने इटली के टस्कनी शहर में एक पूल से अपनी मोनोकिनी में सिजलिंग फोटो शेयर की थी. 49 की उम्र में शिल्पा शेट्टी के इस अंदाज से सोशल मीडिया का पारा हाई हो गया था.
वहीं, इससे भी पहले शिल्पा शेट्टी लंदन में थी और लंदन में इन्जॉय कर एक्ट्रेस इटली के टस्कनी में पहुंची थी. फिलहाल एक्ट्रेस अपने समर वेकेशन में आउटसाइड हैं और लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. वहीं, पुलिस मुंबई में उनके घर चोरी करने वाले चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं.
घर से क्या-क्या चोरी हुआ है इसका खुलासा नहीं हुआ है. बता दें, बीते सप्ताह हुई चोरी के बारे में नहीं बताया गया था, लेकिन इस मामले में जब मुंबई पुलिस ने दो लोगों को धरा तो एक्ट्रेस के घर चोरी का यह मामला सामने आया था.
ये भी पढे़ं : Shilpa Shetty: प्रिंटेड मोनोकिनी में 48 की शिल्पा शेट्टी ने कर दिया पारा हाई, हॉटनेस से इंटरनेट पर मची तबाही